Hindi Newsकरियर न्यूज़upsssc declared junior assistant examination result

यूपीएसएसएससी ने जारी किया कनिष्ठ सहायक सामान्य चयन परीक्षा का रिजल्ट, 4963 अभ्यर्थी चयनित

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगी परीक्षा-2016 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। कनिष्ठ सहायक के 5277 पदों के सापेक्ष अंतिम रूप से 4963 अभ्यर्थियों का चयन...

हिन्दुस्तान टीम लखनऊSun, 14 Oct 2018 01:45 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगी परीक्षा-2016 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। कनिष्ठ सहायक के 5277 पदों के सापेक्ष अंतिम रूप से 4963 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। एक अभ्यर्थी का चयन परिणाम औपबंधिक रूप से रखा गया है।

आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक अनारक्षित 3214, अन्य पिछड़ा वर्ग 919, अनुसूचित जाति से 761 तथा अनुसूचित जनजाति से 49 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इस परीक्षा में विकलांगजन श्रेणी के कुल 80 अभ्यर्थियों के सापेक्ष कुल 38 अभ्यर्थी योग्य पाए गए। इस श्रेणी में 42 पद रिक्त रह गए हैं। रिक्त पदों को अग्रनीत किया गया है। इन रिक्त पदों में अनारक्षित 21, अनुसूचित जाति 09, अनुसूचित जनजाति 01 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 11 पद हैं। वहीं भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 172 पदों के सापेक्ष महज 01 ही योग्य अभ्यर्थी का चयन किया गया। इस श्रेणी के 171 शेष पदों पर मेरिट से अन्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रेणी के 970 पदों के सापेक्ष 781 अभ्यर्थी ही मिले। इस श्रेणी के शेष पदों पर मेरिट से अन्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के 970 पदों के सापेक्ष 781 अभ्यर्थी ही उपलब्ध हो सके। अनुसूचित जाति श्रेणी के 189 पद रिक्त रखे गए हैं। इन रिक्त पदों में विकलांगों के लिएअग्रनीत पद सम्मिलित हैं। अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 135 पदों के सापेक्ष 49 योग्य अभ्यर्थी ही उपलब्ध हो सके। इस श्रेणी के शेष 86 पद रिक्त रखे गए हैं।

27 जुलाई 2001 के शासनादेश के मुताबिक सीधी भर्ती के पदों पर भर्ती के समय 25 फीसदी विभागीय होमगार्ड स्वयंसेवकों एवं अवैतनिक अधिकारियों के लिए आरक्षित रखने का प्रावधान है। इस 25 फीसदी आरक्षण के सापेक्ष कोई भी आवेदन साक्षात्कार के समय नहीं मिला। इसमें से 06 पद अनारक्षित श्रेणी तथा 01 पद अनुसूचित जाति श्रेणी का रिक्त रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें