UPSSSC : 477 पदों पर यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती के लिए 28368 पात्र, GEN, OBC, SC, ST, EWS की कटऑफ बराबर
UPSSSC Enforcement Constable : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परिवहन विभाग में प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती की होने वाली लिखित परीक्षा के लिए 28368 अभ्यर्थियों को पात्र पाया है।
UPSSSC Enforcement Constable Exam : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परिवहन विभाग में प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती की होने वाली मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 28368 अभ्यर्थियों को पात्र पाया है। upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के अंक के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट देख सकते हैं। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि दिव्यांगजन श्रेणी के 62 अभ्यर्थियों को चिह्नित किया गया है, जबकि इस श्रेणी के पद चिह्नित नहीं हैं। सभी कैटेगरी अनारक्षित श्रेणी, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस की कटऑफ एक समान 46.90 रही है।
477 रिक्तियों में कुल 477 पदों में 225 अनारक्षित, 93 अनुसूचित जाति, 13 अनुसूचित जनजाति, 99 अन्य पिछड़ा वर्ग और 47 ईडब्ल्यूएस के आरक्षित है। लिखित परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा जिसके दो भाग होंगे। भाग-1 (पद के मुताबिक तय सिलेबस) में 100 प्रश्न होंगे जिसके प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयारी की जाएगी। भाग-2 (कंप्यूटर प्रवीणता संबंधी सिलेबस) में 50 प्रश्न होंगे जिसमें कम से कम 33 फीसदी अंक यानी 17 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को ही कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा पास माना जाएगा। भाग-1 में हासिल अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयारी कर चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी।
परीक्षा में दो घंटे मिलेंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा।
चयन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा लिखित के साथ कंप्यूटर प्रवीणता, शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करना जरूरी होगा। पुरुष अभ्यर्थियों 27 मिनट में 4.8 और महिलाएं 16 मिनट में 2.4 किलो मीटर दौड़ पूरी करने पर सफल मानी जाएंगी। प्रादेशिक सेना में दो साल तक सेवा और राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी प्रमाण पत्र होने पर वरीयता दी जाएगी।
कनिष्ठ सहायक के लिए 15174 देंगे टाइप टेस्ट
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा के आधार पर 15174 अभ्यर्थियों को टंकण परीक्षा के लिए पात्र पाया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस संबंध में वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिया है। इसे https://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। पांच गुना अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।