Hindi Newsकरियर न्यूज़upsssc combined lower subordinate service exam 2016 result declared

UPSSSC ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2016 का रिजल्ट जारी किया, 641 पदों पर होनी है भर्ती

UPSSSC Combined Lower Second 2016 Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) के 641 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इन...

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 13 Oct 2020 06:45 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC Combined Lower Second 2016 Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) के 641 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इन पदों पर भर्ती में साक्षात्कार के लिए कुल 2226 अभ्यर्थियों को अर्ह पाया गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा परिणाम घोषित करने का फैसला हुआ। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक अनारक्षित वर्ग में 356, अन्य पिछड़ा वर्ग 167, अनुसूचित जाति 109, अनुसूचित जनजाति वर्ग 9 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को इसकी सूचना आयोग की वेबससाइट के माध्यम से दी जाएगी। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को विभाग व पद की वरीयता देनी होगी। आयोग मेरिट के आधार पर शैक्षिक अर्हता व दिए गए वरीयता के विकल्प के अनुसार संस्तुति करेगा।

आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट
आयोग के सचिव ने बताया कि परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर देखा जा सकेगा। इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी इस पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

अयोग के प्रयास से भर्ती का रास्ता साफ
सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन के 641 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2016 में विज्ञापन निकाल आवेदन मांगा गया था। जुलाई 2018 में परीक्षा के दौरान पर्चा आउट के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई। इसके बाद आयोग ने नए सिरे से जुलाइ 2019 में परीक्षा कराने के बाद इसका परिणाम जारी किया गया है।

कुल कितने पद
अपर जिला सूचना अधिकारी उर्दू 17, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी 8, पुस्तकालयाध्यक्ष 69, छात्रावास अधीक्षक 7 पद हैं।  प्रूफ रीडर, मोबिलिटी अध्यापक 7, पुस्तकालयाध्यक्ष 1, सहायक भंडारी 86, निरीक्षक विधि माप विज्ञान 26, कलाकार 52, अन्वेषक 5 पद हैं। व्यायाम प्रशिक्षक, सहायक अधीक्षक राजकीय संप्रेषण गृह 3, सहायक अधिक्षिका जिला शरणालय 2, क्राफ्ट टीचर 7, सहायक अध्यापक 20, पुस्तकालय सहायक 1, पर्यवेक्षक वर्ग-3 के 72 पद हैं। प्राविधिक पर्यवेक्षक 5, औद्योगिक सहकारी पर्यवेक्षक 42, प्रयोगशाला सहायकों में भौतिक 11, रसायन 8, जीव विज्ञान 8 और कंप्यूटर फोरेंसिक के तीन पद हैं। वैज्ञानिक सहायकों में भौतिक 44, रसायन 40, जीव विज्ञान 40 व कंप्यूटर फोरेंसिक के 5 पद हैं। छात्रावास सहायक 36 और पुस्तकालयाध्यक्ष का एक पद है।

यूं करें चेक
- upsssc.gov.in पर जाएं। 
- इस लिंक पर क्लिक करें - सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2016 (।।) के अंतर्गत लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार हेतु अर्ह अभ्यर्थियों का परिणाम ।
- रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर व वेरिफिकेशन कोड डालकर see result के बटन पर क्लिक करें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें