Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC: Case filed against solver and examinee in Ayodhya

UPSSSC: अयोध्या में सॉल्वर व परीक्षार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

UPSSSC VDO Exam 2023 : यूपीएसएसएससी की परीक्षा के दौरान सोमवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकाली स्थित एमआईएस इंटरनेशनल स्कूल में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए सॉल्वर व परीक्षार्थी के खिलाफ पुलिस

Alakha Ram Singh संवाददाता, अयोध्याTue, 27 June 2023 07:39 PM
share Share

UPSSSC VDO Exam 2023 : यूपीएसएसएससी की परीक्षा के दौरान सोमवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकाली स्थित एमआईएस इंटरनेशनल स्कूल में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए सॉल्वर व परीक्षार्थी के खिलाफ पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों का चालान किया गया है। वहीं मंगलवार को आयोजित यूपीएससी की परीक्षा के दौरान पुलिस और सक्रियता रही।

सोमवार को देवकाली के एमआईएस इंटरनेशनल स्कूल में यूपीएससी की परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली में आजमगढ़ जिले के पल्हनी थाना क्षेत्र के विहरोज हेगपुर निवासी रविकांत के स्थान पर मिथुन कुमार निवासी अमारी, थाना खैरा, जमुई, बिहार परीक्षा दे रहा था। बायोमैट्रिक टीम ने जांच के दौरान संदेह होने पर उसे दबोचकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक संजय कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर सॉल्वर मिथुन कुमार व परीक्षार्थी रविकांत के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके चालान किया है।

वहीं मंगलवार को आयोजित परीक्षा के दौरान भी पुलिस अलर्ट नजर आई। सभी केंद्रों पर सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया है। आसपास के इलाकों में साइबर कैफे, फोटोकापी की दुकानों आदि पर भी पुलिस की पैनी नजर रही। नगर कोतवाल अश्वनी कुमार पांडे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें