Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC: Candidates will get full marks for three wrong questions in PET

UPSSSC : पीईटी के तीन त्रुटिपूर्ण प्रश्नों के अभ्यर्थियों को मिलेंगे पूरे अंक

UPSSSC PET Result 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की दूसरी पाली के प्रश्नपत्र गामा-21 के तीन प्रश्नों को त्रुटिपूर्ण मानते हुए इसका पूरा अंक देने का...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 5 Oct 2021 09:47 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC PET Result 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की दूसरी पाली के प्रश्नपत्र गामा-21 के तीन प्रश्नों को त्रुटिपूर्ण मानते हुए इसका पूरा अंक देने का फैसला किया है। इसके अलावा एक प्रश्न के उत्तर विकल्प में परिवर्तन किया गया है।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि 31 अगस्त 2021 को आयोग की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी को अपलोड करते हुए इस पर आत्तियां मांगी गई थी। आपत्तियों पर विशेष-विशेषज्ञों द्वारा निराकरण के फलस्वरूप परीक्षा की पहली पाली के प्रश्नपत्र बीटा-21 की प्रकाशित उत्तरकुंजी में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

आयोग ने बीटा-21 के आठों सिरीज ए से एच और दूसरी पाली के प्रश्नपत्र गामा-21 के आठों सिरीज ए से एच तक की संशोधित उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें