Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Anudeshak Main 2022 registrations for 2504 posts from 18 January know all details

UPSSSC : जारी हुआ 2500 से ज्यादा अनुदेशकों की भर्ती का नोटिफिकेशन, 18 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन

UPSSSC Anudeshak Main Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अनुदेशक मुख्य परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार 18 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट...

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 7 Jan 2022 09:28 AM
share Share

UPSSSC Anudeshak Main Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अनुदेशक मुख्य परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार 18 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी, 2022 है और उम्मीदवार 15 फरवरी, 2022 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। बता दें, अनुदेशक मुख्य परीक्षा के माध्यम से कुल 2504 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा  (Preliminary Eligibility Test- PET-2021) .के उनके स्कोरकार्ड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

 upsssc anudeshak main exam 2022

योग्यता

आवेदकों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा पास की हो। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन फीस

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 25 रुपये आवेदन फीस भरनी होगी।

इस बीच, आयोग ने 2022 राज्यसेवा लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार UPSSSC राज्यसेवा लेखपाल परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 7 से 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में 4 फरवरी तक सुधार किया जा सकता है। बता दें, ये परीक्षा 8085 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें