UPSSSC: वीडीओ भर्ती परीक्षा में पहले दिन 99 सॉल्वर पकड़े, AI आधारित फेस रिकग्निशन से मिली मदद
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और ग्राम पंचायत अधिकारी के 1953 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित पुनर्परीक्षा में नकल के दौरान 99 सॉल्वरों को पकड़ा गया। पकड़
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और ग्राम पंचायत अधिकारी के 1953 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित पुनर्परीक्षा में नकल के दौरान 99 सॉल्वरों को पकड़ा गया। पकड़े गए परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि वीडीओ भर्ती पुनर्परीक्षा के लिए प्रदेश के 20 जिलों में 737 केंद्र बनाए गए। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। दोनों पालियों में कुल 7,13,586 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 2,54,302 ने परीक्षा दी और 4,59,284 ने परीक्षा छोड़ दी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में नकलचियों को पकड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ‘फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर’ का सहारा लिया गया। पहली पाली में 12 और दूसरी पाली में 87 को नकल करते हुए पकड़ा गया। आजमगढ़ दो, आगरा चार, अलीगढ़ 11, अयोध्या एक, बांदा पांच, बरेली चार, बस्ती एक, गौतमबुद्धनगर तीन, गाजियाबाद 14, गोंडा एक, गोरखपुर पांच, झांसी एक, कानपुर नगर 14, लखनऊ 13, मेरठ तीन, मिर्जापुर चार, मुरादाबाद दो, प्रयागराज दो और वाराणसी में नौ को पकड़ा गया है।
मेरठ में बिहार का एक युवक दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। गोरखपुर के चार केंद्रों पर कुल पांच सॉल्वर पकड़े गए। ये दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। मिर्जापुर के अलग-अलग केंद्रों से चार फर्जी परीक्षार्थियों और ब्लू टूथ लगाकर परीक्षा दे रहे एक नकलची को पकड़ा गया। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को होने वाली परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।