Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC: 87 solvers caught in VDO recruitment exam on second day as well

UPSSSC : वीडीओ भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन भी धरे गए 87 सॉल्वर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निर्देशन में एसटीएफ और प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) व ग्राम पंचायत अधिकारी की पुनर्परीक्षा के दूसरे दिन न

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊTue, 27 June 2023 09:40 PM
share Share

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निर्देशन में एसटीएफ और प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) व ग्राम पंचायत अधिकारी की पुनर्परीक्षा के दूसरे दिन नकल करते हुए 87 मुन्ना भाइयों व सॉल्वरों को पकड़ा गया। पहले दिन 99 को पकड़ा गया था। दो दिनों में 186 को पकड़ा गया। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि वीडीओ भर्ती पुनर्परीक्षा के लिए प्रदेश के 20 जिलों में 737 केंद्र बनाए गए। परीक्षा सोमवार और मंगलवार को दो-दो पालियों में आयोजित की गई। जांच की खौफ के चलते मात्र 36 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए और 64 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि 1427172 को परीक्षा देनी थी। दोनों दिनों को मिला कर 514206 ने परीक्षा दी और 912966 ने परीक्षा छोड़ी।

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि नकल करते हुए पकड़े जाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली रोकने के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ‘फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर’ का सहारा लिया गया। आयोग को इसका बड़ा फायदा मिला।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन की परीक्षा में आगरा में चार, अलीगढ़ आठ, आजमगढ़ पांच, बांदा 10, बस्ती दो, गौतमबुद्धनगर पांच, गाजियाबाद सात, गोरखपुर छह, झांसी चार, कानपुर नगर आठ, लखनऊ 11, मेरठ एक, मिर्जापुर पांच, प्रयागराज एक, वाराणसी आठ, मुरादाबाद एक और बरेली में एक को नकल करते हुए धरा गया। इस तरह से पहली पाली में 22 और दूसरे पाली में 65 को नकल करते हुए पकड़ा गया।

पूर्वांचल में फिर पकड़े गए 25 सॉल्वर
एसटीएफ और जिला पुलिस के अनुसार पूर्वांचल के जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी और मिर्जापुर में मंगलवार को 25 सॉल्वर पकड़े गए हैं। इनमें से आजमगढ़ में 6, वाराणसी में 5 और मिर्जापुर में एक सॉल्वर को परीक्षा केंद्र से दबोचा गया। वहीं जौनपुर के एक होटल में ऑनलाइन पेपर सल्व कर रहे 13 सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इससे पहले सोमवार को मिर्जापुर से चार और वारणसी से एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया था।
बरेली के भमोरा में परीक्षा केंद्र पर बिहार का एक सॉल्वर पकड़ा गया है। यह सॉल्वर मुरादाबाद के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। आयोग की सूचना पर सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया। सॉल्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें