Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC: 3304 candidates found eligible for UP Instructor Recruitment exam up PET result also soon

UPSSSC : यूपी अनुदेशक भर्ती के लिए 3304 अभ्यर्थी परीक्षा के पाए गए पात्र, PET रिजल्ट भी जल्द

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आईटीआई में 42 ट्रेड के 2406 पदों पर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के लिए ट्रेडवार आए आवेदनों के परीक्षण के बाद 3304 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए पात्र पाया है।

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, लखनऊSun, 7 Jan 2024 07:29 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आईटीआई में 42 ट्रेड के 2406 पदों पर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के लिए ट्रेडवार आए आवेदनों के परीक्षण के बाद 3304 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए पात्र पाया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने शनिवार को वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर इसकी सूची अपलोड कर दी है। आयोग ने 18 जनवरी 2022 को आईटीआई में 59 व्यवसायों में अनुदेशक के 2504 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा था। व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग द्वारा इसमें संशोधन करते हुए 42 व्यवसायों में 2406 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा। आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया था। एक-एक अभ्यर्थियों ने चार से पांच व्यवसायों के लिए आवेदन किया। आवेदन में भारी खामियां थीं। आयोग ने इसके बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से शैक्षिक अंकपत्र अपलोड कराया।

इसके परीक्षण के बाद 3304 अभ्यर्थियों को पात्र पाते हुए उनका पूरा ब्यौरा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को अगर इसमें किसी तरह की आपत्ति है तो वह 15 जनवरी तक पांच बजे तक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तृतीय तल पिकप भवन विभूति खंड गोमतीनगर लखनऊ स्थिति कार्यालय में अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद किसी तरह की कोई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

UPSSSC PET Result : जल्द आएगा यूपी पीईटी का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) तेजी से पीईटी का रिजल्ट तैयार कर रहा है। इस माह अंत तक परिणाम जारी होने की पूरी संभावना है। 

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन 28-29 अक्टूबर को हुआ था। 6 नवंबर को प्रोविजनल आंसर-की जारी हुई थी और 15 नवंबर तक आपत्तियां ली गई थीं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य है। 

इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा। सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) होगी और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 

पीईटी-2022 का परिणाम 25 जनवरी 2023 को घोषित किया गया था। यह एक वर्ष यानी 24 जनवरी 2024 तक के लिए मान्य है। आयोग द्वारा इस अवधि तक भर्ती के लिए निकाले जाने वाले विज्ञापन के लिए ये मान्य होंगे। इसके बाद पीईटी-2023 वाले पात्र माने जाएंगे। यह भी एक साल के लिए मान्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें