Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC : 22 out of UP Lekhpal recruitment Auditor and Assistant Accountant exam syllabus released

UPSSSC : यूपी लेखपाल भर्ती से 22 बाहर, लेखा परीक्षक व सहायक लेखाकार परीक्षा का सिलेबस जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए प्रमाण पत्र मिलाने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अनुचित साधनों के आरोप में 22 को डिबार करते हुए 27433 को मौका दिया गया है।

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, लखनऊThu, 14 Sep 2023 10:30 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए प्रमाण पत्र मिलाने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अनुचित साधनों के आरोप में 22 को डिबार करते हुए 27433 को मौका दिया गया है। आयोग ने लेखा परीक्षक एवं सहायक लेखाकार के 530 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए योजना और पाठ्यक्रम भी बुधवार को जारी कर दिया है। इसे आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल के मुताबिक दो घंटे की परीक्षा में 100 प्रश्न इतने ही अंकों के पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग होगी। प्रश्नों में अंकेक्षण अंतिम खाता व लेखांकन के आधारभूत सिद्धांत, प्रारंभिक लेखा पुस्तकों की तैयारी 10-10 अंक, दोहरा लेखा प्रणाली, बैंक समाधान विवरण, वित्तीय नियमों की सामान्य जानकारी 15 अंक, आरटीजीएस, ई-बैंकिंग, बजट नियंत्रण में कंप्यूटर का प्रयोग, एडवांस एकाउंटेंसी, टैक्सेशन, अंकगणित के 10-10 अंक के सवाल होंगे। 

कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसमायिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार ज्ञान के 15 और उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी के 20 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें