UPSSC : जल्द आएगा VDO परीक्षा का रिजल्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा हुआ
UPSSC विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (VDO) और सोशल वेल्फेयर सुपरवाइजर परीक्षा का रिजल्ट अगस्त महीने में आ सकता है। 2018 में 1953 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, गड़बड़ी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
UPSSSC विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (VDO) और सोशल वेल्फेयर सुपरवाइजर परीक्षा 2018 को लेकर बड़ी जानकारी प्राप्त हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश VDO परीक्षा 2018 का परिणाम अगस्त, 2024 में आयोग द्वारा जारी किया जा सकता है। ऐसा UPSSSC के चेयरमैन ओ.एन. सिंह ने कहा है।
उन्होंने कहा है कि जो भी उम्मीदवार बहुत लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अवश्य ही न्याय मिलेगा। आपको बता दें कि विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (VDO) और सोशल वेल्फेयर सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 2018 में कराया गया था। इसके बाद कुछ अनियमितताओं के कारण भर्ती को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (VDO) और सोशल वेल्फेयर सुपरवाइजर के लिए रि-एग्जाम जून,2023 में आयोजित कराया गया था।
चैयरमैन ने यह भी बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और फाइनल रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। उन्होंने उम्मीदवारों को विश्वास दिलाते हुए कहा है कि रिजल्ट अगस्त,2024 में जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के खिलाफ बहुत सारे उम्मीदवारों ने शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद हमने इसकी जांच की और जांच करने के बाद ही 2018 की परीक्षा को कैंसिल किया गया था। जो भी उम्मीदवार विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (VDO) और सोशल वेल्फेयर सुपरवाइजर की परीक्षा को पास कर लेंगे, उन्हें आयोग नियुक्ति पत्र भी देगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन कमिशन (UPSSSC) ने 2018 में 1953 विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (VDO) और सोशल वेल्फेयर सुपरवाइजर पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके बाद उम्मीदवारों की परीक्षा हुई और बाद में परीक्षा में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। आयोग ने परीक्षा के रिजल्ट को भी जारी कर दिया था, जिसके बाद भर्ती को रद्द कर दिया गया था।
हाईकोर्ट में अभी तक यह मामला लंबित पड़ा हुआ है। हालांकि आयोग ने 2023 में भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन कराया था। अब जल्द ही आयोग उत्तर प्रदेश विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (VDO) और सोशल वेल्फेयर सुपरवाइजर परीक्षा के परिणाम को घोषित करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।