UPSSC VDO exam 2018:वीडीओ परीक्षा निरस्त करने की मांग
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) 2018 भर्ती का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को आजाद पार्क में...
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) 2018 भर्ती का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को आजाद पार्क में प्रदर्शन किया। .
सौरभ सिंह, देवेश शुक्ला और रवि सिंह का आदि का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पेपर लीक होने के कई साक्ष्य मिले हैं। रायबरेली के जिलाधिकारी एसपी गंगवार ने नकलचियों को रंगे हाथों पकड़ा है। लिहाजा परीक्षा निरस्त करते हुए दोबारा पारदर्शी तरीके से कराई जाए अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि परीक्षा निरस्त नहीं होती हाईकोर्ट में याचिका करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में अंकुर मिश्रा, प्रदीप यादव, श्रीधर मिश्र, रामगोपाल शुभम, नवीन तिवारी, सरफराज खान, आलोक शर्मा, सौम्य द्विवेदी, सौरभ गुप्ता, संजय मौर्य, महेन्द्र यादव, नीरज सिंह, आफताब आलम, सत्या राजभर, अजय यादव, अशोक कुमार, सूर्यकेश आदि शामिल थे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों समेत कुल 1953 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को दो पालियों में कराई गई। इसके लिए प्रदेश के 16 जिलों में 572 परीक्षा केंद्र बनाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।