Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSC Lekhpal: Seven candidates caught with internet device in Kanpur Lekhpal sarkari naukri news in hindi

UPSSC Lekhpal:लेखपाल परीक्षा में इंटरनेट डिवाइस के साथ पकड़े गए सात अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रस्तावित राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा  में इंटरनेट डिवाइस के जरिए सेंधमारी की कोशिश की गई। एसटीएफ ने सात अभ्यर्थियों को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से पकड़ा है।

Anuradha Pandey वरिय संवाददाता, कानपुरMon, 1 Aug 2022 06:45 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रस्तावित राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा  में इंटरनेट डिवाइस के जरिए सेंधमारी की कोशिश की गई। एसटीएफ ने सात अभ्यर्थियों को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से पकड़ा है। सभी के कान में एक खास तरह की बटन नुमा खास डिवाइस लगी थी जो इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट थी। एसटीएफ का कहना है कि यह डिवाइस मेटल डिटेक्टर में भी पकड़ में नहीं आई। सॉल्वर बाहर से बैठकर सभी को पेपर हल करा रहे थे। एसटीएफ पकड़े गए परीक्षार्थियों के आधार पर पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग का पर्दाफाश करने के प्रयास में जुटी है। इसके अलावा जहानाबाद, फतेहपुर के सचिन वर्मा को केंद्र व्यवस्थापक ने मोबाइल के साथ पकड़ा है। 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रस्तावित राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आज रविवार को आयोजित की गई। प्रदेशभर के 12 जिलों में यह परीक्षा आयोजित हुई।  दस से 12 बजे तक होने वाले इस पेपर में छात्र-छात्राओं को सौ सवालों के जवाब देने थे। गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। उत्तर में एक से अधिक विकल्प चुनने पर भी एक चौथाई अंक कटेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें