Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSRTC invites applications for driver training center

UPSRTC ने चालक प्रशिक्षण केंद्र के लिए आवेदन मांगे

प्रदेश सरकार ने 58 जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (डीटीसी) की स्थापना एवं रखरखाव के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट (uptransport.upsdc.gov.in) पर उपलब्ध है।

प्रमुख संवाददाता लखनऊSat, 4 Feb 2023 02:24 PM
share Share
Follow Us on

प्रदेश सरकार ने 58 जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (डीटीसी) की स्थापना एवं रखरखाव के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट (uptransport.upsdc.gov.in) पर उपलब्ध है।

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह के निर्देश पर विभाग ने इन 58 जिलों में भी यह सेंटर खोलने का फैसला किया है। प्रदेश के 17 जिलों वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन-गोण्डा, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, झांसी, अलीगढ़, मथुरा व चित्रकूट धाम-बांदा में ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग इन्स्टीट्यूट स्थापित किए जा चुके हैं। रायबरेली में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड रिसर्च भी स्थापित किया जा चुका है। इससे प्रदेश को अधिक से अधिक प्रशिक्षित चालक मिलेंगे।

परिवहन विभाग की शर्तों के अनुसार कोई भी कंपनी, एसोसिएशन, फर्म, एनजीओ, ट्रस्ट, कोआपरेटिव सोसाइटी, वाहन निर्माता संघ या वाहन निर्माता कंपनी आवेदन कर सकती है। आवेदनकर्ता को फीस के रूप में 1000 और ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) के लिए पांच हजार रुपये देना होगा। आवेदन आमंत्रण, मूल्यांकन एवं पत्र आवेदकों के चयन की संस्तुति के लिए विभाग द्वारा समिति गठित की गई है।

इसके अध्यक्ष अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) होंगे। सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण-अपर सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण, संभागीय परिवहन अधिकारी (सड़क सुरक्षा) मुख्यालय तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्राविधिक) सदस्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें