Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSRTC : apply online for UP Roadways Bharti parichalak Recruitment sarkari result naukri

यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती : प्रयागराज के अलावा सहारनपुर में भी हैं 360 वैकेंसी, यह रहा आवेदन का लिंक

UPSRTC UP Roadways Conductor Bharti : यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन के अलावा सहारनपुर में भी कंडक्टरों ( परिचालकों ) के 360 पदों पर भर्ती निकली हुई है। प्रयागाज रीजन में 265 पद हैं। सभी पद आउटसोर्सिंग से

Pankaj Vijay लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 09:52 AM
share Share
Follow Us on

UPSRTC UP Roadways Conductor Bharti : यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन के अलावा सहारनपुर में भी कंडक्टरों ( परिचालकों ) के 360 पदों पर भर्ती निकली हुई है। प्रयागाज रीजन में 265 पद हैं। सभी पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे। इसके लिए sewayojan.up.nic.in वेबसाइट के जरिए 28 जनवरी शाम पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है।

वेतन सीमा -    10001 - 20000
वेतन (/माह) :    12242

इस भर्ती के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी और ओबीसी को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को प्रयागराज के डिपोज में तैनात किया जाएगा। चयनित आउटसोर्सिंग कंडक्टरों को किमी के आधार पर भुगतान किया जाएगा। प्रोत्साहन का विवरण इस प्रकार है - 
प्रति किमी - 1.59 रुपये
माह में 22 ड्यूटी दिवस 5000 किमी. एवं 50 पीसदी लोडफैक्टर अर्जित करने पर 3000 रुपये प्रोत्साहन। 
ए श्रेणी नगरों में 60 रुपये प्रति रात्रि
बी श्रेणी नगरों में 61 रुपये प्रति रात्रि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें