Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSIFS: Tomorrow is the last chance to apply for Forensic Science Institute

UPSIFS: फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट में आवेदन करने को कल अंतिम मौका

UPSIFS Admission: उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज में आवेदन करने की अतिंम तारीख 22 मई है। इस इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 22 मई की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सक

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 21 May 2023 03:00 PM
share Share
Follow Us on

UPSIFS Admission: उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज में आवेदन करने की अतिंम तारीख 22 मई है। इस इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 22 मई की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अभ्यर्थी को अगर आवदेन करने में किसी तरह की परेशानी सामने आ रही है तो वह इस इंस्टीट्यूट के हेल्पलाइन नम्बर 7007207691 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही इंस्टीट्यूट की वेवसाइट https://upsifs.org के जरिये भी मदद ले सकते हैं। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. जीके गोस्वामी ने बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन कर चुका है और उसमें उससे किसी तरह की गलती हो गई तो उसे अतिशीघ्र सही करवा लें। इसके लिसे भी ऑनलाइन व्यवस्था है। साथ ही हेल्पलाइन नम्बर से भी मदद ली जा सकती है। जिस आवेदक ने फार्म में श्रेणी कॉलम में कुछ नहीं लिखा है तो उसे भी सही करवा लें अन्यथा उसे सामान्य श्रेणी का आवेदक मान लिया जायेगा। इंस्टीट्यूट में कोर्स बीएससी-एमएससी-फोरेंसिक साइंस (इंटीग्रेटेड), पीजी डिप्लोमा इन फोरेंसिक बैलेस्टिक एंड एक्सप्लोसिव, पीजी डिप्लोमा इन फोरेंसिक साइबर सिक्योरिटी, पीजी डिप्लोमा इन फोरेंसिक डाक्युमेंट एक्जामिनेशन और पीजी डिप्लोमा इन डीएनए फोरेंसिक्स के लिए आवेदन हो रहे हैं। लखनऊ में बने इस इंस्टीट्यूट में फीस बहुत कम रखी गई है।

आवेदन करने में दिक्कत हो तो अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 7007207691 पर फोन कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें