Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB UPHESC : UP TGT vacancy posts will vacanct 101 candidates did not attend counselling

UP TGT : टीजीटी शिक्षकों के 79 पद पर कोई दावेदार नहीं, काउंसिलिंग में 101 रहे गैरहाजिर

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में चयन के बावजूद कार्यभार न करने के कारण रिक्त रह गए प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 के संस्कृत, उर्दू, संगीत वादन, कृषि व शारीरिक शिक्षा विषयों की काउ

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 13 July 2023 11:10 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में चयन के बावजूद कार्यभार न करने के कारण रिक्त रह गए प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 के संस्कृत, उर्दू, संगीत वादन, कृषि व शारीरिक शिक्षा विषयों की काउंसिलिंग बुधवार को हुई। शिक्षा निदेशालय के गेस्ट हाउस में चल रही प्रतीक्षा सूची की काउंसिलिंग के तीसरे दिन 98 पदों के सापेक्ष 120 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन केवल 19 उपस्थित हुए। 

स्पष्ट है कि 79 पद रिक्त रह जाएंगे। संस्कृत में 61 पदों के सापेक्ष 62 अभ्यर्थी बुलाए गए थे लेकिन इनमें से छह ही पहुंचे। इसी प्रकार शारीरिक शिक्षा में 20 पदों के सापेक्ष आमंत्रित 33 अभ्यर्थियों में से सात जबकि कृषि के नौ पदों पर 16 अभ्यर्थियों में से पांच मौजूद रहे। संगीत वादन के तीन पदों पर बुलाया गया एकमात्र अभ्यर्थी नहीं पहुंचा। 

उर्दू के पांच पदों पर बुलाए गए आठ अभ्यर्थियों से केवल एक उपस्थित रहा। गुरुवार को अंग्रेजी व गणित विषय की काउंसिलिंग होगी। अंग्रेजी में अनारक्षित 125, ओबीसी 51 व एससी 45 जबकि गणित में अनारक्षित 46, ओबीसी 10 व एससी के तीन पद रिक्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें