Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB TGT : up school TGT waiting list Candidates demand appointment protest

UPSESSB TGT : टीजीटी वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों ने मांगी तैनाती

TGT PGT : सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी 2021 की प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों के सापेक्ष चयन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर UPSESSB पर प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्तान टीम प्रयागराजTue, 11 Oct 2022 08:07 AM
share Share

UPSESSB TGT PGT : उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2021 की प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों के सापेक्ष चयन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर सोमवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया। सचिव को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर जिस प्रकार से टीजीटी 2016 की प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का कार्यक्रम घोषित किया गया है उसी तरह टीजीटी 2021 की भी काउंसिलिंग कराई जाए। 

प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को वर्तमान में जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से पदस्थापन कराया जाता है जिसमें कुछ विसंगतियां हैं। हाईकोर्ट ने प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन का अधिकार चयन बोर्ड को दिया है। प्रदर्शन करने वालों में धर्मेंद्र पांडेय, धर्मेंद्र यादव, डॉ. हरिलाल, संतोष शर्मा, संध्या सोनी, सत्येंद्र आदि शामिल रहे।

जल्द आएगी 2022 भर्ती की परीक्षा तिथि
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज बहुत जल्द टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 की तिथि का ऐलान करने वाला है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यूपीएसईएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकेंगे।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए जून माह में आवेदन लिए थे। टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। अब लाखों अभ्यर्थी इस भर्ती की परीक्षा तिथि के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें