Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB TGT PGT Sanskrit Final Result 2016 : Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board results released

UPSESSB TGT PGT Sanskrit Final Result 2016 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जारी किया परिणाम

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को संस्कृत विषय के 728 शिक्षक मिले हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बुधवार की शाम प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 संस्कृत के 587...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजThu, 7 Jan 2021 12:30 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को संस्कृत विषय के 728 शिक्षक मिले हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बुधवार की शाम प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 संस्कृत के 587 और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 संस्कृत के 141 पदों का पैनल, मेरिट और कटऑफ जारी किया है। संस्कृत के 587 पदों में 552 पुरुष व 35 महिला शाखा के हैं।

प्रवक्ता के 141 पदों में से 125 पुरुष व 16 महिला शाखा के हैं। उपसचिव नवल किशोर की ओर से जारी परिणाम में प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की सूची भी शामिल है। प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक की लिखित परीक्षा क्रमश: 2 फरवरी व 9 मार्च को हुई थी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 21 सितंबर से 22 अक्तूबर तक कराया गया। 

संस्था आवंटन बाद में किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के समय स्कूलों की अधिमानता ऑनलाइन भरी थी। अंतिम परिणाम में आरक्षित श्रेणी के जो अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित है, वे चयन बोर्ड की अधिकारिक बेवसाइट www.upsessb.org पर सामान्य श्रेणी के स्कूल का ऑनलाइन विकल्प 6 से 13 जनवरी तक भर सकते हैं। 

इससे पहले 31 दिसंबर को चयन बोर्ड ने विज्ञान के 1113 और अंग्रेजी के 1041 पदों का परिणाम घोषित किया था। अभी टीजीटी-पीजीटी 2016 के कई विषयों का परिणाम घोषित होना बाकी है। टीजीटी कला के 424 पद, हिन्दी 1243 पद, पीजीटी हिन्दी 194 पद, अंग्रेजी 132, कला 33, नागरिक शास्त्र बालिका वर्ग के 13 पदों के लिए साक्षात्कार तो हो चुके हैं लेकिन परिणाम घोषित नहीं हुआ है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें