Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB TGT PGT Result: Selection of 12 candidates in two subjects of the post of spokesperson in UP

UPSESSB TGT PGT Result :यूपी में प्रवक्ता पद के दो विषयों में 12 अभ्यर्थियों का चयन

लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा (पुरुष संवर्ग) के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के लिए दो विषयों का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। संयुक्त सचिव ओम प्रकाश...

Anuradha Pandey निज संवाददाता , प्रयागराजTue, 12 Jan 2021 06:13 PM
share Share
Follow Us on

लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा (पुरुष संवर्ग) के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के लिए दो विषयों का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। संयुक्त सचिव ओम प्रकाश मिश्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार हिन्दी विषय में प्रवक्ता पद के लिए छह पदों के सापेक्ष 22 दिसंबर को इंटरव्यू हुए थे।  पांच छात्रों का अंतिम रूप से रिजल्ट जारी कर दिया गया है जबकि एक अभ्यर्थी निर्धारित अर्हतांक से कम आने के कारण चयनित नहीं किया गया है। सच्चिदानंद पांडेय, दिवाकर दुबे, आशीष कुमार पांडेय, सोने लाल और सुनील कुमार यादव का अंतिम रूप से चयन हुआ है। 
वहीं, भौतिक विज्ञान विषय के लिए सात पदों के सापेक्ष के सापेक्ष सभी चयनितों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके लिए 23 दिसंबर को इंटरव्यू हुए थे। गणेश कुमार, हिमांशु मिश्र, दीप कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार पांडेय, कपिल देव यादव, कमलेश चौरसिया का चयन हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें