UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022: यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती में 22000 पद जोड़ने की मांग को लेकर याचिका
UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022: कोर्ट में याचिका दाखिल करके टीजीटी व प्रवक्ता भर्ती में अवैतनिक तदर्थ शिक्षकों के 22 हजार पद जोड़ने और तब तक भर्ती प्रक्रिया बढ़ाने की मांग की गई है।
UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022: इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी व प्रवक्ता भर्ती (विज्ञापन संख्या एक व दो) में अवैतनिक तदर्थ शिक्षकों के 22 हजार पद जोड़ने और तब तक भर्ती प्रक्रिया बढ़ाने की मांग की गई है। शीतला प्रसाद ओझा की ओर से दाखिल इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। याची का कहना है कि अपनी मांग के संदर्भ में उन्होंने राज्य सरकार, शिक्षा निदेशक, अपर शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव को प्रत्यावेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
याचिका में संजय सिह के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 22 हजार अवैतनिक तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त कर दी है फिर भी अफसर व राज्य सरकार उन्हें बचाने का काम कर रही है।
अभी तय नहीं हुई परीक्षा तिथि
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन अगस्त की अलग अलग तिथियों पर दो शिफ्टों में होगा। बोर्ड ने कहा कि अगस्त माह में टीजीटी पीजीटी की परीक्षा होने से संबंधित गौरगंज अमेठी के एक दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है, वह पूरी तरह असत्य और गुमराह करने वाली है।
यूपीएसईएसएसबी ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए जून माह में आवेदन लिए थे। टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। अब लाखों अभ्यर्थी इस भर्ती की परीक्षा तिथि के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।