UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 : यूपी में नई टीजीटी पीजीटी भर्ती पर चयन बोर्ड ने दिया यह जवाब
UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) की नई भर्ती शुरू करने और पूर्व में चयनित लेकिन कार्यभार ग्रहण...
UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) की नई भर्ती शुरू करने और पूर्व में चयनित लेकिन कार्यभार ग्रहण न कर सकने वाले शिक्षकों के समायोजन की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया। विक्की खान, सरिता पटेल, नीलम यादव, सौरभ सिंह पाल, धीरज सिंह, आजाद कुमार व अजय यादव के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चयन बोर्ड के डिप्टी सचिव नवल किशोर से वार्ता की।
डिप्टी सचिव ने बताया कि नया विज्ञापन 2022 के लिए वर्तमान में लगभग 5000 अधियाचन आए हुए हैं जिसमें से तकरीबन 1000 पदों पर समायोजन करना है।
उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद नई भर्ती की अधिसूचना जारी हो जाए। 31 अक्टूबर 2021 तक 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती पूरी करने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर तीन से 12 दिसंबर तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिक्त पदों की जानकारी (अधियाचन) अपलोड करने के निर्देश दिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।