Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB TGT PGT Exam Date : Students on hunger strike in cold demand increase vacancy recruitment

UPSESSB TGT PGT : पद बढ़ाने को लेकर छात्र ठंड में चयन बोर्ड के बाहर अनशन पर बैठे

UPSESSB TGT PGT : सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी व पीजीटी 2022 में पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर छात्र ठंड में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर अनशन पर बैठे हैं।

प्रमुख संवाददाता प्रयागराजFri, 6 Jan 2023 07:45 AM
share Share
Follow Us on

UPSESSB TGT PGT : यूपी में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) 2022 में पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रतियोगी छात्र इस कड़ाके की ठंड में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर अनशन पर बैठे हैं। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने गुरुवार को चयन बोर्ड पर लगातार दूसरे दिन अनशन किया।

अनशन पर रहे विक्की खान, कृपाशंकर निरंकारी, रमेश कुमार आदि की मांग है कि टीजीटी-पीजीटी 2022 में सीटों की वृद्धि के लिए दोबारा पोर्टल खोला जाए तथा शीघ्र परीक्षा कराई जाए। दूसरी ओर प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के सदस्य शीतला प्रसाद ओझा ने गुरुवार से अनशन शुरू किया। उनका कहना है कि 22 हजार अवैतनिक तदर्थ शिक्षकों के पदों को खाली मानते हुए नई भर्ती में जोड़ा जाए। भर्ती की परीक्षा तिथि जल्द घोषित हो और परीक्षा मंडल स्तर पर कराने की घोषणा की जाए।

युवा मंच का धरना स्थगित
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के विरोध में युवा मंच की ओर से शुक्रवार को प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने पौष पूर्णिमा स्नान के कारण धरने की अनुमति नहीं दी है। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि नौ जनवरी को धरना देंगे।

शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने को अनशन पर प्रतियोगी
गुरुवार को दूसरे दिन टीजीटी, पीजीटी 2022 में पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर प्रदर्शन करते अभ्यर्थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें