Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB TGT PGT Exam Date 2022: UP TGT PGT Exam Date to be released soon check tgt pgt exam pattern

UPSESSB TGT PGT Exam Date 2022: यूपी टीजीटी पीजीटी एग्जाम डेट जल्द, जानें दोनों पदों की चयन प्रक्रिया में अंतर

UPSESSB TGT PGT Exam Date 2022: बहुत जल्द टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 की तिथि जारी होने वाला है। अभ्यर्थी यूपीएसईएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकेंगे

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 Aug 2022 04:11 PM
share Share

UPSESSB TGT PGT Exam Date 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज बहुत जल्द टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 की तिथि का ऐलान करने वाला है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यूपीएसईएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकेंगे। इससे पहले चयन बोर्ड ने उन खबरों को सिरे से खारिज किया था जिनमें दावा किया जा रहा था कि टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन अगस्त की अलग अलग तिथियों पर दो शिफ्टों में होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए जून माह में आवेदन लिए थे। टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। अब लाखों अभ्यर्थी इस भर्ती की परीक्षा तिथि के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। 

टीजीटी पद पर चयन कैसे होगा
टीजीटी शिक्षक पद के चयन के लिए अभ्यर्थियों के लिए विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 500 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा। प्रश्न पत्र में कुल 125 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न 4 अंक का होगा। पेपर 2 घंटे का होगा। सभी प्रश्न MCQ टाइम होंगे। हर प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए होंगे। चयन के लिए मेरिट जारी होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उप्र माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड मेरिट तैयार करेगा। चयन बोर्ड पैनल लिस्ट तैयार करेगा। इसके बाद पैनल में चयनित अभ्यर्थियों को संस्था का आवंटन किया जाएगा। 

पीजीटी पद की चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर। लिखित परीक्षा 425 अंक की होगी। इंटरव्यू 50 अंक का होगा। 25 अंक डॉक्टरेट उपाधि, एमएड उपाधि, बीएड, राज्य की टीम से खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्से के आधार पर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर पीजीटी संवर्ग के इंटरव्यू के लिए मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी। लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, विशेष योग्यताओं के आधार पर प्राप्त अंकों के योग के आधार पर पीजीटी संवर्ग के चयन के लिए चयन बोर्ड के नियमों के अनुसार पैनल बनाया जाएगा। इसके बाद संस्था आवंटन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें