Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB TGT: Court stand strict preparing to give result of TGT Bio before 11 January

UPSESSB TGT : कोर्ट का रुख सख्त, टीजीटी बायो 2011 का रिजल्ट देने की तैयारी

यूपी के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में TGT बायो 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम 11 जनवरी से पहले देने की तैयारी है। शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका की है।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजFri, 6 Jan 2023 10:57 AM
share Share

यूपी के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम 11 जनवरी से पहले देने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका की है। इसे लेकर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले में 11 जनवरी को सुनवाई होनी है। उससे पहले लिखित परीक्षा का परिणाम देने की तैयारी है। हालांकि अंतिम परिणाम में समय लग सकता है क्योंकि साक्षात्कार लेने के लिए चयन बोर्ड में कोई सदस्य नहीं है। अध्यक्ष अकेले साक्षात्कार लें तो समय लगेगा। टीजीटी बायो विज्ञापित 83 पदों में से 35 ही सत्यापित हो सके हैं।

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर से मुलाकात कर प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के बचे हुए मंडलों का पैनल शीघ्र जारी करने की मांग की। 

साथ ही प्रधानाचार्य भर्ती का नया विज्ञापन शीघ्र जारी करने एवं इसे लिखित परीक्षा के माध्यम से कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, लालजी यादव, मो. जावेद, तीर्थराज पटेल, सुरेंद्र प्रताप सिंह व देवराज सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें