Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB: Result of 176 posts of Principal released after 10 years

UPSESSB: प्रधानाचार्य के 176 पदों का परिणाम 10 साल बाद जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2011 के तहत गोरखपुर, मुरादाबाद और मेरठ मंडल का परिणाम 10 साल बाद बुधवार को घोषित कर...

Saumya Tiwari वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजThu, 6 Jan 2022 08:14 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2011 के तहत गोरखपुर, मुरादाबाद और मेरठ मंडल का परिणाम 10 साल बाद बुधवार को घोषित कर दिया। गोरखपुर में 50, मुरादाबाद 42 और मेरठ मंडल के सर्वाधिक 84 स्कूलों को प्रधानाचार्य मिले हैं।

जबकि इसी विज्ञापन के तहत कानपुर मंडल में प्रधानाचार्यों के 110 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 20 जनवरी के बाद शुरू होने की संभावना है। इससे पहले चयन बोर्ड ने 29 दिसंबर को चित्रकूट, बस्ती और फैजाबाद मंडलों के कुल 100 पदों का परिणाम घोषित किया था। बुधवार को घोषित परिणाम में कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका चयन सेवानिवृत्ति के कई साल बाद हुआ है। उनकी सीट खाली रह जाएगी।

टीजीटी-पीजीटी 2016 के 21 शिक्षकों का हुआ समायोजन: सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 के तहत चयनित लेकिन डेढ़ साल से तैनाती के लिए भटक रहे 21 शिक्षकों का समायोजन भी कर दिया गया है। चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर समायोजन की सूची जारी कर दी। टीजीटी के 18 और पीजीटी के तीन शिक्षकों का समायोजन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें