Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB Principal Recruitment : UP Inter College Principal Recruitment Interview Schedule dates before 23 February

UPSESSB : प्रधानाचार्य भर्ती का इंटरव्यू शेड्यूल 23 फरवरी से पहले

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का साक्षात्कार कार्यक्रम एक सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है। मनीष कुमार त्रिपाठी की ओर से दायर अवमानना याचिका में हाईकोर्ट ने...

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 17 Feb 2022 08:45 AM
share Share
Follow Us on

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का साक्षात्कार कार्यक्रम एक सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है। मनीष कुमार त्रिपाठी की ओर से दायर अवमानना याचिका में हाईकोर्ट ने 31 दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। लेकिन आठ साल पहले लिए गए आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करने और उसमें तमाम विसंगतियों के कारण साक्षात्कार शुरू नहीं हो सका। 

इस बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती के लिए और समय देने का अनुरोध हाईकोर्ट से किया है। चयन बोर्ड ने विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को घोषित होने के बाद साक्षात्कार करवाने की तैयारी भी कर ली है। 23 फरवरी को अवमानना याचिका की सुनवाई होनी है। लिहाजा उससे पहले चयन बोर्ड साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित करने जा रहा है।

-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने की तैयारी
-हाईकोर्ट में अवमानना से बचने के लिए करना होगा जारी
-आठ साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है साक्षात्कार
-599 पदों के लिए 24 हजार शिक्षकों ने किया है आवेदन

प्रधानाचार्यों के 599 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2013 को विज्ञापन जारी हुआ था। आठ साल के बावजूद साक्षात्कार तक नहीं लिए जा सके हैं। 599 पदों पर प्रत्येक पद पर सात अभ्यर्थियों के हिसाब से 4193 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें