Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB Principal Recruitment 2013 result released posting process of newly selected candidates begins

UPSESSB प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का परिणाम जारी, नवचयनित अभ्यर्थियों की तैनाती प्रक्रिया शुरू

UPSESSB Recruitment 2013 Result: सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के तहत चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्ष

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSun, 25 Dec 2022 07:13 PM
share Share
Follow Us on

UPSESSB Recruitment 2013 Result: सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के तहत चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को 24 दिसंबर को पत्र लिखकर नवचयनित प्रधानाचार्यों के कार्यभार ग्रहण कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित करने को कहा है।

चयन बोर्ड ने नवंबर के दूसरे सप्ताह में प्रधानाचार्यों के 632 पदों के सापेक्ष परिणाम घोषित किया था। दिसंबर के पहले सप्ताह में जिला विद्यालय निरीक्षकों को पैनल भेजा गया लेकिन परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने 15 दिसंबर को यथास्थिति का आदेश दिया था। हालांकि 23 दिसंबर को कोर्ट ने विवादित संस्थाओं को छोड़कर शेष स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कराने से रोक हटा ली। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें