Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB PGT Result 2021 Revised result of Hindi subject released

UPSESSB: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने हिन्दी विषय का संशोधित रिजल्ट किया जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता हिन्दी (पीजीटी) 2021 का संशोधित रिजल्ट और उत्तर कुंजी बुधवार को जारी कर दिया है। संशोधित रिजल्ट में पंद्रह और नए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में...

Yogesh Joshi संवाददाता, प्रयागराजWed, 29 Dec 2021 11:09 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता हिन्दी (पीजीटी) 2021 का संशोधित रिजल्ट और उत्तर कुंजी बुधवार को जारी कर दिया है। संशोधित रिजल्ट में पंद्रह और नए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने का मौका मिला है। इनका इंटरव्यू आठ जनवरी को होगा। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में चयनित हिन्दी के 410 प्रवक्ताओं की तैनाती एक गलत जवाब के कारण फंसी हुई है। प्रवक्ता हिन्दी विषय की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 21 से 26 अक्तूबर के मध्य हुआ था। चयन बोर्ड ने इंटरव्यू के बाद चयन परिणाम और संस्था आवंटन का रिजल्ट 8, 29 और 31 अक्तूबर को किया था। हाईकोर्ट की ओर से जारी 29 नवंबर के आदेशानुसार हिन्दी विषय का संशोधित रिजल्ट और उत्तर माला बुधवार को चयन बोर्ड ने जारी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें