Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB PGT Recruitment: Verify from website give deployment to teachers

UPSESSB PGT Recruitment: वेबसाइट से करें सत्यापन, शिक्षकों को दें तैनाती

सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता हिन्दी के संशोधित परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने...

Saumya Tiwari प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 24 Feb 2022 06:43 AM
share Share
Follow Us on

सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता हिन्दी के संशोधित परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को 21 फरवरी को पत्र लिखा है कि पैनल का सत्यापन चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके लिए अलग से पत्राचार करने की आवश्यकता नहीं है। चयन बोर्ड ने कहा है कि आवंटित संस्था में यदि कोई चयनित अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण नहीं करता तो उसके स्थान पर पैनल में उल्लिखित रिक्तियों की संख्या से अधिक में अंकित अभ्यर्थियों के नाम से योग्यता क्रम से कार्यभार ग्रहण कराने की कार्रवाई करें।

प्रधानाचार्य भर्ती: 14 मंडलों का साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित

प्रयागराज। चयन बोर्ड ने प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के 14 मंडलों का साक्षात्कार कार्यक्रम भी बुधवार को जारी कर दिया। लखनऊ और अलीगढ़ मंडल के स्कूलों के लिए साक्षात्कार 22 व 23 मार्च को होगा। जबकि गोरखपुर, सहारनपुर और चित्रकूट का 24 व 25 मार्च को, प्रयागराज, बस्ती, बरेली व अयोध्या का 26 व 27 मार्च जबकि आगरा, मुरादाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर व झांसी का साक्षात्कार 28 से 30 मार्च तक प्रस्तावित है। चार मंडलों का साक्षात्कार कार्यक्रम पहले ही घोषित किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें