इंटरव्यू का वो दिलचस्प सवाल, जिसने इशिता किशोर को बनाया UPSC टॉपर
UPSC Interview Questions : तीसरे प्रयास में टॉप करने वाली इशिता पहले दो प्रयासों में प्रीलिम्स नहीं निकाल पाई थीं। मूल रूप से पटना बिहार की रहने वाली इशिता ग्रेटर नोएडा में रहती हैं।
UPSC IAS Interview Questions : यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान ज्यादातर प्रश्न आपके डीएफए ( DFA - detailed application form) और ऑप्शनल सब्जेक्ट को ध्यान में रखकर ही पूछे जाते हैं। डीएफए में आपने अपना जो एजुकेशनल बैकग्राउंड या हॉबीज बताई होंगी, उससे जरूर कोई न कोई सवाल पूछा जाएगा। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 की टॉपर इशिता किशोर से भी उनके एजुकेशन बैकग्राउंड व हॉबीज से जुड़े काफी प्रश्न पूछे गए। इशिता पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे रही हैं। आज भी वह कई खेल खेलती हैं। वह राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकीं हैं। इशिता ने 2012 में सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लिया था। यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान एक बोर्ड सदस्य ने इशिता से उनके स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से जुड़ा प्रश्न ही पूछा लिया था।
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में इशिता ने बताया कि उनसे पूछा गया था कि वह खेल की समझ का एडमिनिस्ट्रेशन में कैसे इस्तेमाल करेंगी। इशिता ने कहा कि यह बिल्कुल अलग और दिलचस्प प्रश्न था। यह अलग नजरिये वाला सवाल था। इशिता ने कहा कि उनसे चीन, पंचायती राज सिस्टम, रिसर्च, खेल समेत तमाम मुद्दों पर सवाल पूछे गए थे। अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन के स्टैंड पर सवाल पूछा गया। उन्होंने इसका समाधान बताया। कहा कि वैश्विक दबाव के बीच भारत को अपना स्टैंड रखना चाहिए।
तीसरे प्रयास में टॉप करने वाली इशिता पहले दो प्रयासों में प्रीलिम्स नहीं निकाल पाई थीं। मूल रूप से पटना बिहार की रहने वाली इशिता ग्रेटर नोएडा की जलवायु विहार सोसाइटी में रहती हैं। उनके पिता एयरफोर्स में विंग कमांडर थे। इशिता की प्रारंभिक शिक्षा एयरफोर्स बाल भारती स्कूल लोधी रोड से हुई।
इशिता किशोर ने 2017 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेज एसआरसीसी से बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स किया था। लेकिन उन्होंने यूपीएससी में अपना ऑप्शनल राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध चुना। इस पर उन्होंने कहा कि ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने इलेक्टिव विषय के तौर पर पॉलिटिकल साइंस भी पढ़ा था तो उन्हें इसकी समझ पहले से थी। इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि राजनीति शास्त्र एक ऐसा विषय है जिसमें मैं ख़ुद को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर सकती हूं और अंतरराष्ट्रीय संबंध समकालीन विषय है, मुझे लगा कि ये विषय मेरे लिए अर्थशास्त्र से बेहतर होगा।'
इसके बाद अर्नेस्ट एंड यंग कंपनी में नौकरी करने लगी। इशिता ने बताया कि पहले वह यह तय नहीं कर पा रही थी कि वह अब क्या करें। कभी एमबीए तो कभी इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट करने कको सोचा, लेकिन बाद में उन्होंने सिविल सेवा में जाने का फैसला लिया। दो साल बाद इशिता ने वर्ष 2019 में नौकरी छोड़ दी और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। घर पर अध्ययन किया। साक्षात्कार से पहले उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग ली थी।
रोज 8 से 9 घंटे की पढ़ाई
इशिता ने बताया कि उन्हें तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। पहले दो प्रयास में प्रीलिम्स क्लीयर नहीं हो पाया। मां ने पूरा सपोर्ट किया और कहा कि आप तैयारी जारी रखें। इसके बाद रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई की। पढ़ाई लगातार की और ईमानदारी से तैयारी की। अपनी कमजोरियों को दूर किया। हर विषय पर अपनी पकड़ मजबूत की। तब जाकर यह सफलता मिल पाई।
यूपीएससी सीएसई रिजल्ट में विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा कुल 933 उम्मीदवारों (613 पुरुष और 320 महिलाएं) की सिफारिश की गई है। शीर्ष 25 अभ्यार्थियों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं। टॉप 4 अभ्यर्थी महिलाएं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।