UPSC : बिहार सरकार से 34 लड़कियों को मिले थे 1-1 लाख, जानें कितनी अभ्यर्थियों को हुआ चयन
बिहार महिला एवं बाल विकास निगम ने उन बेटियों को आर्थिक रूप से प्रोत्साहित किया जिनको यूपीएससी की तैयारी के लिए आर्थिक दिक्कतें पेश आ रही थीं। निगम ने प्रोत्साहित किया और बेटियों ने कमाल कर दिखाया।
बिहार महिला एवं बाल विकास निगम ने उन बेटियों को आर्थिक रूप से प्रोत्साहित किया जिनको यूपीएससी की तैयारी के लिए आर्थिक दिक्कतें पेश आ रही थीं। निगम ने प्रोत्साहित किया और बेटियों ने कमाल कर दिखाया। निगम द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत राज्य की 34 महिला अभ्यर्थियों को एक लाख रुपये का मदद की गयी। इसमें छह बेटियों को सफलता मिली है। जिसमें ऑल इंडिया रैंक में दूसरा स्थान प्राप्त बक्सर की गरिमा लोहिया भी शामिल हैं। ऑल इंडिया रैंक प्राप्त पटना की अनन्या समरियार को 115वीं रैंक, पटना की प्रीति कुमारी को 130वीं रैंक, पटना की आकांक्षा आनंद को 205वीं रैंक, अरवल की कुमारी सौम्या को 502वीं रैंक, नालंदा की अपूर्वा रस्तोगी को 604वीं रैंक मिली है।
बता दें कि महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत नव स्वीकृत सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना की शुरुआत की गयी। इसके अंतर्गत सामान्य और पिछड़े वर्ग की महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रा अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए एक-एक लाख रुपये की राशि दी जाती है। इसकी शुरुआत 2021 में की गई। निगम की मानें तो 2022 के प्रारंभिक परीक्षा में 34 अभ्यर्थियों को आर्थिक मदद की गयी।
बिहारी प्रतिभाओं का परचम तीन वर्षों में दूसरी बार टॉपर
यूपीएससी में बिहार की प्रतिभाओं का परचम लहराता रहा है। पिछले तीन वर्षों से लगातार संघ लोक आयोग की परीक्षा में बिहार के अभ्यर्थी झंडा बुलंद कर रहे हैं। देश में बिहार का मान बढ़ा रहे हैं। इसबार जारी रिजल्ट में बेटियों ने कमाल किया है। यूपीएससी के वर्ष 2022 के रिजल्ट में टॉप वन और टॉप टू में स्थान पाने वाली दोनों बेटियां बिहार से हैं। पहला स्थान इशिता और दूसरा गरिमा को मिला है। टॉप टेन में जगह बनाने में दसवें स्थान पर राहुल श्रीवास्तव कामयाब हुए हैं। इसबार बिहार से तीन दर्जन से अधिक छात्रों को सफलता मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।