UPSC में स्पेशलिस्ट ग्रेड असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर करें आवेदन, नजदीक है आखिरी तारीख
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे जानें-कैसे भरना है फॉर्म। यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
UPSC Recruitment 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप लंबे समय से इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
पद के बारे में
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवारों के पास सीनियर रेजिडेंट ट्यूटर या डेमोंस्ट्रेटर के रूप में तीन साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
उम्र सीमा
यूआर कैटेगरी के लिए 40 वर्ष
ओबीसी कैटेगरी के लिए 43 वर्ष
एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 45 वर्ष
आवेदन फीस
ने स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवार किसी भी बैंक से नेट बैंकिंग के माध्यम से या वीज़ा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के जरिए फीस जमा कर सकते हैं।
ऐसे करना है आवेदन
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर "What’s new" सेक्शन में जाएं और दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- अब "recruitment link" लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगे गए क्रेडेंशियल के साथ खुद का रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दीजिए।
- मांगी गई जानकारी, सही साइज में डॉक्यूमेंट्स आवेदन फॉर्म में अपलोड करें और फिर फीस का भुगतान करें फॉर्म को सबमिट कर लीजिए।
- आप चाहें तो आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।