Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Recruitment 2024: Application started for recruitment to 1930 posts of Nursing Officer in ESIC

UPSC Recruitment 2024: ईएसआईसी में नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों पर भर्ती को आवेदन शुरू

यूपीएससी ने बीएससी नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों पर भर्ती के लिए क लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 8 मार्च से शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवे

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 March 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on

UPSC Nurse Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने बीएससी नर्सिंग कोर्स और संबंधित नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यूपीएससी ने नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए जरूरी योग्यता  व अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी यूपीएससी की वेबसाइट  upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के जरिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में होगी। यूपीएससी  के इस भर्ती अभियान में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि करने से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए की विस्तृत जानकारी के लिए हाल में प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र पर पूरा भर्ती विज्ञापन देख लें।

यूपीएससी भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 7 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 27 मार्च 2024
आवेदन में संशोधन की तिथियां : 28 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक। 

रिक्तियों की संख्या -  1930 पद।

आयु सीमा :
यूआर/ईडब्ल्यूएस: 18 से 30 वर्ष
ओबीसी: 18 से 33 वर्ष
एससी/एसटी: 18 से 35 वर्ष
दिव्यांग: 18 से 40 वर्ष

आवेदन योग्यता : 
नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के लिए बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होने के साथ ही संबंधित राज्य या केंद्रीय नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए। अनुभव, आयु सीमा व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क - सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने के साथ 25 रुपए जमा कराने होंगे। यह शुल्क एसबीआई से या किसी भी बैंक से यूपीआई या ऑनलाइन पेमेंट भुगतान माध्य से कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें