UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी निकालेगा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्यों की बंपर भर्ती
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के 244 पदों के सृजन की मंजूरी दे दी है। उपराज्यपाल ने इससे पूर्व इस वर्ष फरवरी में ऐसे ही 126 पदों की बहाली को मंजूरी दी थी।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के 244 पदों के सृजन की मंजूरी दे दी है। उपराज्यपाल ने इससे पूर्व इस वर्ष फरवरी में ऐसे ही 126 पदों की बहाली को मंजूरी दी थी। उप राज्यपाल ने शिक्षा विभाग से अतिरिक्त पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव मांगा था। राजनिवास के अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा व्यापक अध्ययन और सेवा विभाग से परामर्श के बाद शिक्षा विभाग को प्रधानाचार्य के अतिरिक्त 244 पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव पेश करने को कहा था। अब अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
उपराज्यपाल ने इन पदों के लिए उपयुक्त वित्तीय प्रावधान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। इन पदों को अब संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित भर्ती नियमों के अनुसार भरने के लिए भेजा जाएगा।
एलजी बताएं, खाली क्यों रहे पद सरकार
दिल्ली सरकार के स्कूलों में 244 प्रिंसिपल की नियुक्ति पर एलजी द्वारा क्रेडिट लेने पर सरकार ने कहा कि वह फिर झूठ बोल रहे। एलजी क्रेडिट लेने से पहले यह बताएं कि क्यों पांच साल तक ये पद खाली रहे। शिक्षामंत्री कार्यालय के मुताबिक उपराज्यपाल सच बोलने और पद के लंबे समय तक खाली रहने का कारण बताने के बजाय फिर एक बार गलत तरीके से क्रेडिट ले रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।