Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Recruitment 2023: Recruitment for Assistant Professor and other posts in Public Service Commission apply on upsconline nic in

UPSC Recruitment 2023: लोक सेवा आयोग में असिस्टैंट प्रोफेसर व अन्य पदों पर भर्ती, upsconline.nic.in पर करें आवेदन

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीएससी की भर्ती में असिस्टैंट प्रोफेसर, परास्नातक टीचर और सि

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Sep 2023 01:03 PM
share Share
Follow Us on

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीएससी की भर्ती में असिस्टैंट प्रोफेसर, परास्नातक टीचर और सिस्टम एनालिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी अपने आवेदन 28 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन जमा करा सकते हैं। आवेदन का प्रिंट आउट लेने की आखिरी तिथि 29 सितंबर 2023 है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा:
यूपीएससी के इस भर्ती अभियान में कुल 9 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड में एनालिस्ट के लिए एक पद, पीजीटी (बेंगाली), पीजीटी (केमिस्ट्री), पीजीटी (अंग्रेजी), पीजीटी (मैथ्स), पीजीटी (फिजिक्स), पीजीटी (पॉलिटिकल साइंस) में एक-एक पद है। वहीं असिस्टैंट प्रोफेसर (बेंगाली) और असिस्टैंट प्रोफेसर (कॉमर्स) के लिए भी एक -एक पद है।

आवेदन शुल्क : 25 रुपए। एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

यूपीएससी भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:
यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे भर्ती नोटिफिकेशन “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” पर क्लिक करें।
अब नया पेज आपके मोबाइल स्क्रीन पर खुलेगा।
आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
आवेदन सब्मिट करें और आवेदन सब्मिट कर आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें