Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Recruitment 2023: Recruitment for 51 posts from IES ISS DAF in Union Public Service Commission examination form released

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग में IES/ISS से 51 पदों पर भर्ती, परीक्षा फॉर्म जारी

संघ लोक सेवा आयोग ने (यूपीएससी) ने आईईएस और आईएसएस परीक्षा 2023 से 51 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यूसएससी की इस भर्ती के जरिए कुल 51 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। यूपीएससी आ

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Sep 2023 09:38 AM
share Share
Follow Us on

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने (यूपीएससी) ने आईईएस और आईएसएस परीक्षा 2023 से 51 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यूसएससी की इस भर्ती के जरिए कुल 51 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 3 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी की इस भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं। यूपीएससी आईईएस और आईएसएस भर्ती से जुड़ी प्रमुख शर्तें यहां भी देख सकते हैं।

आईएसएस डीएएफ भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि-22-09-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-03-10-2023

रिक्तियों का ब्योरा-
कुल पद - 51
इंडियन इकॉनॉमिक सर्विस (आईईएस) के लिए पद - 18
इंडियन स्टैटिकल सर्विस (आईएसएस) के लिए पद- 33

आयु सीमा - न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। आरक्षित वर्ग  को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।

आवेदन शुल्क - सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 200 रुपए। एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं।

यूपीएससी भर्ती 2023 आवेदन योग्यता:
आईईएस पद के लिए अभ्यर्थी अर्थशास्त्र से परास्नातक/अप्लाइड इकॉनॉमिक्स या बिजिनेस इकॉनॉमिक्स की मास्टर डिग्री रखना जरूरी है।
वहीं आईएसएस पद के लिए अभ्यर्थी के पास स्टैटिकल या मैथमैटिकल स्टैटिस्टिक्स या अप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में स्नातक या परास्नातक डिग्री रखना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

 

चयन प्रक्रिया:
यूपीएससी की इस परीक्षा में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होगा। लिखित परीक्षा 1000 अंकों की और साक्षात्कार अधिकत 200 अंकों का होगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल किए जाएंगे और मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुलाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें