Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Recruitment 2023: Recruitment for 45 Deputy Director and other posts in Public Service Commission applications will start from March 11

UPSC Recruitment 2023 : लोक सेवा आयोग में 45 डिप्टी डायरेक्टर व अन्य पदों पर भर्ती, 11 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

UPSC Recruitment 2023 : संघ लोक सेवा आयोग ने 45 डिप्टी डायरेक्टर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीएससी की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जा

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 March 2023 02:24 PM
share Share

UPSC Recruitment 2023 : संघ लोक सेवा आयोग ने 45 डिप्टी डायरेक्टर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीएससी की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि यूपीएससी भर्ती में आवदने करने से पहले पूरा भर्ती विज्ञापन/नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

यूपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2023 से शुरू होगी। आवेदन की अंतमि तिथि 30 मार्च 2023 है। यूपीएससी के इस भर्ती अभियान के तहत संस्थान में कुल 45 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तों  के लिए यहां दी गई सूचनाएं पढ़ें।

रिक्तियों का ब्योरा:
संयुक्त निदेशक: 3 पद
हॉर्टिकल्चर स्पेशलिस्ट: 1 पद
सहायक बागवानी विशेषज्ञ: 2 पद
मार्केटिंग ऑफिसर: 5 पद
आर्थिक अधिकारी: 1 पद
सीनियर डिजाइन ऑफिसर: 5 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III: 10 पद
खान सुरक्षा के उप निदेशक: 18 पद

आवेदन योग्यता :
यूपीएससी की इस भर्ती के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हों वे आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

आवेदन शुल्क :
यूपीएससी भर्ती के लिए मात्र 25 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन शुल्क एसबीआई नेट बैंकिंग या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए आवेदन कर सकते हैं। एससी-एसटी व महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार से या परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आनारक्षित अभ्यर्थियों को न्यूनतम पासिंग मार्क्स 50 फीसदी, ओबीसी के लिए 45 फीसदी और एससी-एसटी के लिए 40 फीसदी मार्क्स अनिवार्य हैं।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें