Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC recruiting MBBS professionals through direct recruitment see details

UPSC डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के जरिए MBBS प्रोफेशनल्स की कर रहा है भर्ती, देखें डिटेल्स

UPSC ने स्पेशलिस्ट ग्रेड III के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह पहले भर्ती की पूरी जानकारी पढ़ लें। बता दें, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास MBBS

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Dec 2023 02:26 PM
share Share
Follow Us on

UPSC MBBS Professionals: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न पदों पर डायेरक्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 जनवरी, 2024 है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

सबसे पहले उम्मीदवारो को बता दें, यूपीएससी की ओर से निकली इन पदों पर सिलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को एनसीटी दिल्ली सरकार के अस्पतालों में काम करना होगा। चयनित उम्मीदवारों का मुख्य रूप से इन अस्पतालों में विभिन्न प्रकार के रोगियों की देखरेख और उनका इलाज करने का काम होगा। इसी के साथ उन्हें अन्य प्रशासनिक कार्य भी सौंपे जा सकते हैं। बता दें, जिन उम्मीदवारों को सिलेक्शन होगा, उन्हें नियुक्ति के बाद प्राइवेट प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आइए जानते हैं पदों के बारे में

स्पेशलिस्ट ग्रेड III (Anaesthesiology)

यूपीएससी ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में स्पेशलिस्ट ग्रेड III (एनेस्थिसियोलॉजी) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए केवल वही उम्मीदवार  आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री ली हो। वहीं एनेस्थिसियोलॉजी में में तीन साल का अनुभव या  पोस्टग्रेजुएट  डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद पांच साल का अनुभव होना चाहिए।इसी के साथ आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए।


स्पेशलिस्ट ग्रेड III (Biochemistry)

यूपीएससी ने ये पद स्पेशलिस्ट ग्रेड III (बायोकेमिस्ट्री) पद के लिए निकाला है। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए।. पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री के साथ बायोकेमिस्ट्री में कम से कम तीन साल का अनुभव होना आवश्यक है।

स्पेशलिस्ट ग्रेड III (फोरेंसिक मेडिसिन)

स्पेशलिस्ट ग्रेड III (फोरेंसिक मेडिसिन)  के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए। MBBS की डिग्री लेने के बाद कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

स्पेशलिस्ट ग्रेड III (फोरेंसिक मेडिसिन)

स्पेशलिस्ट ग्रेड III (फोरेंसिक मेडिसिन) की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है। पहली पोस्टग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के उम्मीदवार के पास तीन साल का अनुभव होना चाहिए ।

स्पेशलिस्ट ग्रेड III ((प्लास्टिक सर्जरी और Reconstructive Surgery)

स्पेशलिस्ट ग्रेड III (प्लास्टिक सर्जरी और पुनर्निर्माण सर्जरी) के पद के लिए आठ भर्तियां निकली है। पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल होनी चाहिए।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें