Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Prelims Result 2024: ias upsc cse Name roll number wise results declared upsconline download pdf

UPSC Prelims Result 2024: यूपीएससी प्रीलिम्स में पास अभ्यर्थियों के नाम व रोल नंबर जारी, देखें पूरी लिस्ट

UPSC Civil Services Prelims Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट नाम और रोल नंबर के अनुसार जारी किया है। लिस्ट में 14627 अभ्यर्थियो के नाम हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 July 2024 10:18 AM
share Share

UPSC Civil Services Prelims Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट नाम और रोल नंबर के अनुसार जारी किया है। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर सफल अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की लिस्ट देख सकते हैं। प्रीलिम्स में सफल 14627 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेना होगा जिसका आयोजन 20 सितंबर से होगा। यह पांच दिनों तक चलेगी। यूपीएससी सिविल सेवा 2024 परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 1056 रिक्तियां भरी जाएंगी।

यूपीएससी सीएसई 2024 के अंतर्गत आईएएस की 180 वैकेंसी हैं जिसमें 73 पद अनारक्षित हैं। 24 एससी, 13 एसटी, 52 ओबीसी और 18 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। वहीं आईपीएस की 150 वैकेंसी हैं जिसमें 60 पद अनारक्षित हैं। 23 पद एससी, 10 एसटी, 42 ओबीसी और 15 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आईएफएस की बात करें तो इस सर्विस के तहत सीएसई 2024 से 55 पद भरे जाएंगे। 23 पद अनारक्षित हैं। 9 पद एससी, 5 पद एसटी, 13 ओबीसी, 5 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। 

यूपीएससी परीक्षा ( UPSC CSE Notification 2024 ) के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा। 

मेन्स में जो पास होता है वह इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) तक पहुंचता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेन्स एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें