UPSC Prelims Result 2022: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस Link से करें डाउनलोड
UPSC Prelims Result 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) अब जल्द ही प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को किया गया था। जो उम्मीदवार लंबे समय से IAS, IPS बनने
UPSC Prelims Result 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को किया गया था। जो उम्मीदवार लंबे समय से IAS, IPS बनने का सपना देख रहे हैं, प्रीलिम्स परीक्षा पास करना उनके सपने को पूरे करनी की पहली सीढ़ी है। यूपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परिणाम की घोषणा की है।
बता दें, आमतौर पर प्रीलिम्स परीक्षा होने के 15 से 20 दिनों बाद रिजल्ट जारी हो जाता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि रिजल्ट अब कभी भी जारी हो सकता है। UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी मेंस (लिखित) परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
UPSC Prelims 2022: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक कर सकते हैं परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- "UPSC Prelims 2022" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून को आयोजित की गई थी। जिसमें पेपर 1 आज सुबह 9:30 से 11:30 बजे और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था, उम्मीदवारों ने कोविड 19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया था।
जानें- UPSC में सिलेक्ट होने की प्रक्रिया के बारे में
यूपीएससी परीक्षा के तीन चरण होते हैं। पहला प्रीलिम्स, दूसरा मेंस और तीसरा इंटरव्यू। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में पास हो जाते हैं, उन्हें इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) के लिए बुलाया जाता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेंस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेंस परीक्षा 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।