Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Prelims 2024 Noida metro timings changed know all guidelines

UPSC Prelims 2024: आज होगी परीक्षा, बदला मेट्रो का समय, यहां पढ़ें गाइडलाइंस

UPSC Prelims 2024: यूपीएससी सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 का आयोजन कल होगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे जान लें, परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस के बारे में।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 June 2024 09:18 AM
share Share

UPSC Prelims 2024 Guidelines: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज यानी 16 जून को सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 आयोजित करने के लिए तैयार है। जनरल स्टडीज का पेपर सुबह के सेशन के लिए सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक किया जाएगा, जबकि CSAT का पेपर दोपहर के सेशन में 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा। इस साल प्रीलिम्स परीक्षा में 44,000 से अधिक उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके एक वैलिड फोटो आइडेंटी कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। आइए जानते हैं परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस के बारे में।

- छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचने की सलाह दी जाती है। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी कीमती सामान, मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ियां, आईटी गैजेट, किताबें या बैग की अनुमति नहीं है।

- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) उम्मीदवारों की सहुलियत के लिए यूपीएससी परीक्षा के दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से शुरू की जाएगी।

-  परीक्षा केंद्र पर यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड (2024) और एक वेलिड फोटो आईडी कार्ड लाना आवश्यक है। आवश्यक डॉक्यूमेंट में एक ओरिजनल आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड , या कोई अन्य फोटो आईडी सर्टिफिकेट, साथ ही दो पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटोग्राफ शामिल हैं।

- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ डिवाइस, किताबें, कम्युनिकेशन डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक/डिजिटल/वायरलेस डिवाइस जैसे कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, स्टेशनरी मैटेरियल, नोट्स, आदि सामान लाने की अनुमति नहीं है। यदि किसी उम्मीदवार के पास कोई भी प्रतिबंधित सामग्री पाई गई तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

देखें UPSC एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक

- यूपीएससी प्रीलिम्स के लिए एडमिट कार्ड 7 जून को जारी किए थे। बता दें, जिन्होंने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in
पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें