Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Prelims 2023: IAS officer gave 9 steps to upsc cse candidates left behind in UPSC preparation

UPSC Prelims : यूपीएससी की तैयारी में पीछे रह गए अभ्यर्थियों को IAS अफसर ने दिए ये 9 मंत्र

UPSC Prelims: अंतिम समय की तैयारी में अभ्यर्थियों की मदद के लिए आईएएस ऑफिसर दिव्या मित्तल ने 9 टिप्स शेयर किए हैं। दिव्या मित्तल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2012 में 68वीं रैंक हासिल की थी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 April 2023 06:20 AM
share Share

UPSC CSE Prelims 2023 : यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सिर्फ डेढ़ महीना बाकी रह गया है। 28 मई नजदीक आता देख अभ्यर्थियों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए विभिन्न सेवाओं में 1105 पद भरे जाएंगे। अंतिम समय की तैयारी में अभ्यर्थियों की मदद के लिए आईएएस ऑफिसर दिव्या मित्तल ने 9 टिप्स शेयर किए हैं। दिव्या मित्तल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2012 में 68वीं रैंक हासिल की थी। इससे पहले उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग और आईआईएम बेंगलुरु से मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी। आईआईटी जेईई, कैट और यूपीएससी सिविल सेवा जैसी देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं को शानदार रैंक के साथ पास करने वाली दिव्या मित्तल इन दिनों यूपी में मिर्जापुर की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हैं। 

दिव्या मित्तल ने कहा, 'आईएएस प्रीलिम्स में 2 महीने से भी कम का समय रह गया है। कवर करने के लिए एक विशाल सिलेबस है। लेकिन भले ही आप अभी शुरुआत कर रहे हों, आप इसे कर सकते हैं। 
इन 9 स्टेप्स से आप सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 की अच्छी तैयारी कर सकते हैं। 

स्टेप 1:
- पिछले साल के जीएस और सीसैट पेपर की प्रैक्टिस करें और देखें कि आप कहां खड़े हैं।
- अपने वर्तमान प्रदर्शन के आधार पर कमजोरियों और ताकत के क्षेत्रों को पहचानें।

स्टेप 2: ताकत वाले क्षेत्रों पर ध्यान दें
-  जिन क्षेत्रों में आपकी ताकत है उनमें अपनी काबिलियत को दोगुना करें जहां आपको अधिकतम अंक हासिल करने के लिए कम से कम कोशिश करने की जरूरत होगी।
उदाहरण: अगर आप अर्थशास्त्र या भूगोल में अच्छे हैं लेकिन कुछ गलतियां कर रहे हैं तो उन पर सबसे अधिक कार्य करें। 
- प्रीलिम्स अपनी ताकत पर खेलने वाली गेम है। 

स्टेप 3:
- सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें।  - जीएस में स्टैटिक व करेंट में। सीसैट में आरसी/ रीजनिंग/क्वांट में। 
- पिछले 5 साल के प्रश्न पत्र देखें और पैटर्न को समझें।
- दोहराए गए विषय और छिपे हुए सिलेबस का पता लगाएं। 

स्टेप 4: पैरिटी के लिए अनिवार्य विषय
- हाई वेटेज वाले कुछ विषय ( 30-40) यानी राजनीति, पर्यावरण
- सभी गंभीर उम्मीदवार उन्हें हल करने में सक्षम होंगे, खासकर अगर पेपर आसान हो तो।
प्रतियोगिता के साथ प सबसे महत्वपूर्ण है!
कंपीटिशन के साथ पैरिटी सबसे महत्वपूर्ण है!

स्टेप 5 : रिपीटेड विषय और करंट अफेयर्स
फोकस करने के लिए अहम विषय:
- रिपीटेड: बौद्ध धर्म, जैन धर्म, मौद्रिक नीति, आर्द्रभूमि, उभरती तकनीक, बैंकिंग और वित्तीय नियम, ध्रुवीय क्षेत्र, अंतरिक्ष मिशन, बायोटेक, वैकल्पिक ऊर्जा आदि।
- करेंट: मुद्रास्फीति, एआर, यूक्रेन/नाटो, ओएनडीसी, OCEN आदि

स्टेप 6: अपने संसाधनों को एक साथ लाएं
- आप एक विषय पर अधिक पुस्तकें कवर नहीं कर सकते।
- उन विशेष नोट्स, पुस्तकों आदि को एक साथ लाएं जिनसे आप पढ़ाई करेंगे।
- उदाहरण: लक्ष्मीकांत -राजनीति, शंकर -पर्यावरण, एनसीईआरटी -इको, स्पेक्ट्रम -इतिहास, 2 संस्थानों के करेंट अफेयर्स नोट्स

स्टेप 7: पढ़ाई का एक प्लान बनाएं
- खुद को आर्गनाइज रखने के लिए एक विशेष समय निकालें। सुनिश्चित करें कि आप तय रणनीति व प्लान पर चल रहे हैं।
- पढ़ाई को प्रति दिन कम से कम 10+ घंटे दें (यदि आप अभी शुरू कर रहे हैं- समय कम है। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
- अपनी तरक्की को ट्रैक करने के लिए दैनिक और साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करें।

स्टेप 8: मॉक टेस्ट
- पिछले प्रश्न पत्रों पर काम करें। इनकी जमकर प्रैक्टिस करें।
- 2-3 संस्थानों के मॉक टेस्ट चुनें । इससे आपका नॉलेज बेस बढ़ेगा। प्रतियोगिता के लेवल पर आपको लाएगा। 
- जीएस: 3-4 मॉक/सप्ताह; सीसैट- 1 मॉक/सप्ताह अंतिम सप्ताह तक। 

हाल के पैटर्न को देखते हुए 30-40 प्रश्नों से बारे में पता करना असंभव सा होता है।
आपको 40-50 प्रश्नों पर बुद्धिमानी से गेस करने की क्षमता विकसित करनी है। किसी भी प्रश्न में स्पष्ट गलत विकल्पों को हटा दें। विषय पर अपने ज्ञान के आधार पर सबसे अच्छा विकल्प चुनें।
यह अभ्यास और मॉक द्वारा सुधारा जाता है

स्टेप 9: सकारात्मक रहें
- हर बार आपको लगेगा कि आप कुछ नहीं जानते या आपको कुछ भी याद नहीं है।
- चिंता न करें , जब आप ऑप्शन देखेंगे, तो दिमाग खुद ही उत्तर खोज लेगा।
- सकारात्मक रहें कि आप इसे कर लेंगे!
अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास दें
याद रखें, केवल पर्याप्त तैयारी और सकारात्मक मानसिकता ही आपको इसमें मदद कर सकती है!
गुड लक। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें