Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Prelims 2022: UPSC CSE Pre Important notice released on omr sheet Civil Services IAS IPS pre notice

UPSC Prelims 2022 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी

ताजा नोटिस में यूपीएससी ने अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट भरने का सही तरीका बताया है। आयोग ने तस्वीरों के जरिए बताया है कि ओएमआर शीट सही तरह कैसे भरी जानी चाहिए और उत्तर के गोले को कैसे भरना चाहिए।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 21 May 2022 01:47 PM
share Share

UPSC Prelims 2022 : यूपीएससी ने 5 जून को आयोजित होने जा रही सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 ( UPSC CSE Prilims Exam 2022 ) से पहले अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी नोटिस में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट भरने का सही तरीका बताया है। आयोग ने तस्वीरों और उदाहरणों के जरिए बताया है कि ओएमआर शीट (OMR sheet/Scannable Attendance Sheet) सही तरह कैसे भरी जानी चाहिए और उत्तर के गोले को कैसे भरना चाहिए। इसमें वो गलतियां भी बताई गई हैं जो एग्जाम के दौरान परीक्षार्थी ओएमआर शीट भरते समय कर देते हैं। 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के साथ भारतीय वन सेवा परीक्षा 2022 भी होगी। भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा। सिविल सेवा परीक्षा 2022 ( UPSC Civil Services Exam 2022 ) के जरिए कुल 1011 पदों पर भर्ती होगी। यूपीएससी प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है।

चयन प्रक्रिया
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठने के लिए बुलाया जाता है। मेन्स में जो पास होता है वह इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) तक पहुंचता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेन्स एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है। 

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) , भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 8 लाख युवा बैठते हैं।

प्रवेश पत्र जारी करने के साथ-साथ आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं- 
1. यूपीएससी ने कहा है कि अगर किसी उम्मीदवार को उसके एडमिट कार्ड में कोई गलती दिखती है तो वह आयोग से संपर्क करें। आयोग को भेजे पत्र में अपना नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी, परीक्षा का नाम व वर्ष का उल्लेख करें। 

2. परीक्षा केंद्र अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट और ऑरिजनल फोटो पहचान पत्र जरूर लाएं। अंतिम परिणाम की घोषणा तक ई एडमिट कार्ड को अपने पास सुरक्षित रखें। 

3. ई-प्रवेश पत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की है और अगर कोई अन्य व्यक्ति इस ई-प्रवेश पत्र का प्रयोग करता है तो यह साबित करने का दायित्व अभ्यर्थी का है कि उसने किसी प्रतिरूपधारक की मदद नहीं ली है। 

4. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। सुबह 9.20 बजे और दोपहर 2.20 बजे प्रवेश बंद होने के बाद किसी उम्मीदवार को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 
उम्मीदवार फ्रिस्किंग के लिए समय रहते परीक्षा केंद्र पहुंचें। 

5. दोनों पेपरों में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें