Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC NDA Topper : Studied 12 hours daily without coaching topped UPSC NDA Sainik School student story

UPSC NDA Topper : बिना कोचिंग रोजाना 12 घंटे की पढ़ाई, किया एनडीए में टॉप, सैनिक स्कूल के छात्र का कमाल

क्वीरीजीमिया गांव से अपनी प्रारंभिक शिक्षा  दरकोट के माथोमां चर्च स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उनका चयन घोडाखाल सैनिक स्कूल नैनीताल के लिए हो गया। शिवराज का सपना भी सेना में अफसर बनने का रहा है।

Pankaj Vijay मुनस्यारी (पिथौरागढ़), संवाददाताSat, 28 Oct 2023 03:00 PM
share Share

संघ लोक सेवा आयोग  (यूपीएससी) की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की फाइनल परीक्षा में पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी निवासी होनहार छात्र शिवराज सिंह पछाई ने कमाल कर दिया। उन्होंने देश भर में एनडीए परीक्षा 2023 में टॉप किया है। उनके इस प्रदर्शन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।  एनडीए परीक्षा में शिवराज सिंह (रोल नंबर- 8540139) ने सबसे ज्यादा अंक हासिल कर ऑल इंडिया में पहली रैंक प्राप्त की है। शिवराज के पिता भगत सिंह पछाई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धापा में प्रधानाध्यापक हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। शिवराज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल मुनस्यारी से तथा 12 वीं की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से प्राप्त की। परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को कराया गया था। एनडीए का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

बिना कोचिंग के रोजाना 12 घंटे पढ़कर पाई सफलता
शिवराज ने मुनस्यारी में क्वीरीजीमिया गांव से अपनी प्रारंभिक शिक्षा  दरकोट के माथोमां चर्च स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उनका चयन घोडाखाल सैनिक स्कूल नैनीताल के लिए हो गया। बचपन से ही प्रतिभावान शिवराज को सेना में जाकर अफसर बनने का सपना था। दिल्ली में करीब साल तक रोजाना 12 घंटे कड़ी मेहनत कर उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है। बिना कोचिंग के घर पर रहकर उन्होंने तैयारी की। अप्रैल 2023 को यूपीएससी की एनडीए की परीक्षा दी थी।  जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया सहित कई लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर शिवराज को बधाई दी है।

यूपीएससी की इस परीक्षा में कुल 400 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इनमें 375 पद नेशनल डिफेंस अकेडमी और 25 पद नवल एकेडमी के लिए हैं। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों का चयन अभी प्रॉविजनल है। अभ्यर्थियों को अभी जन्मतिथि व योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र जमा कराने होंगे। एनडीए रिजल्ट से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए अभ्यर्थी आयोग की हेल्पलाइन नंबर 011-23385271 या 011-23381125 या 011-23098543 सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (कार्यदिवसों) में संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें