Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC NDA Result 2023: Public Service Commission NDA final result released on upsc gov in check here

UPSC NDA Result 2023: लोक सेवा आयोग एनडीए का फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, यहां चेक करें

यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा 2023 के फाइनल परिणाम घोषित रिए हैं। यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2023 के लिए देशभर से करीब 400 युवा अफसर चुने गए हैं जिन्हें अब ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Oct 2023 02:48 PM
share Share
Follow Us on

UPSC NDA Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2023 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन अभ्ययर्थियों ने नेशनल डिफेंस एकेडमी व नवल एकेडमी परीक्षा (I) 2023 में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी एनडीए फाइनल रिजल्ट में कुल 628 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है। लिखित परीक्षा के नतीजे 16 अप्रैल 2023 को जारी किए गए थे। सभी चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड में शामिल किया गया था। जो अभ्यर्थी यूपीएससी एनडीए के इंटरव्यू राउंड में शामिल किए गए थे वे अपना रिजल्ट यहां दिए आसान स्टेप्स में चेक कर सकते हैं। यूपीएससी की इस परीक्षा में कुल 400 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इनमें 375 पद नेशनल डिफेंस अकेडमी और 25 पद नवल एकेडमी के लिए हैं।

यूपीएससी एनडीए फाइनल रिजल्ट यहां चेक कर सकते हैं-
- यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक NDA Final Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब होम पेज पर नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां अभ्यर्थी अपने रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
- आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की कॉपी प्रिंटआउट करके भी रख सकते हैं।

आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों का चयन अभी प्रॉविजनल है। अभ्यर्थियों को अभी जन्मतिथि व योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र जमा कराने होंगे। एनडीए रिजल्ट से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए अभ्यर्थी आयोग की हेल्पलाइन नंबर 011-23385271 या 011-23381125 या 011-23098543 सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (कार्यदिवसों) में संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें