UPSC NDA Result 2023: चरखी दादरी के अनुराग सांगवान ने एनडीए परीक्षा में 99.9% अंकों के साथ किया टॉप
UPSC NDA Result 2023: हरियाणा में चरखी दादरी जिले के चंदेनी गांव निवासी 17 वर्षीय अनुराग सांगवान ने यूपीएससी की एनडीए परीक्षा में टॉप किया है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
UPSC NDA Result 2023: हरियाणा में चरखी दादरी जिले के चंदेनी गांव निवासी 17 वर्षीय अनुराग सांगवान ने यूपीएससी की एनडीए परीक्षा में टॉप किया है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। अनुराग सांगवान ने हाल में 12वीं की परीक्षा दी है, अभी 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आना बाकी है।
छात्र सांगवान के पिता जीवक सांगवान गुड़गांव में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में मैनेजर हैं और उनकी मां एक प्राइवेट स्कूल में मैथ्स टीचर हैं। अनुराग बचपन से ही अपने दादा जी से प्रभावित रहे हैं जो 2003 में सामाजिक विज्ञान शिक्षक के पद से अपने चंदेनली गांव सरकारी स्कूल से रिटायर्ड हुए थे। अनुराग अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं और उनकी दादी भी एक शिक्षिका थीं।
फोन पर बात करते हुए जीवक सांगवान ने कहा कि अनुराग एक प्रतिभाशाली छात्र है और अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए से इंटरनेट का स्मार्टली इस्तेमाल करता है। अनुराग को सेल्फ स्टडी पर भरोसा रहता है।
उनके पिता ने बताया कि उसने नागपुर से 10 दिन का पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट की कोचिंग भी ली है। 10वीं कक्षा में अनुराग को 99.9 फीसदी अंक हासिल हुए थे। पिता ने कहा कि वह अपनी मां और दादा-दादी से प्रभावित है। वह बहुत ही समर्पित लड़का है ऐसे में घरवालों का भरोसा है कि वह चमकेगा जरूर।
अनुराग ने कहा कि वह लगातार रक्षा सेवा में ज्वॉइन करने के अपने लक्ष्य पर फोकस्ड था और अब सपना साकार हुआ है।
उन्होंने कहा,"मेरी मां ने मैथ्स में काफी हेल्प की है, जो कि मेरा फेवरिट सब्जेक्ट है। मैं अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, पैरेंट्स, ग्रांड पैरेंट्स और दोस्तों को देता हूं। अब मैं देश की सेवा को तैयार हूं।"
जीवक सांगवान अपनी पत्नी के साथ 2003 में गुरुग्राम में शिफ्ट हो गए थे और और बेटे अनुराग को भी अपने साथ यहां ले आए थे। परिवार प्राय: अपने गांव आता जाता रहता है।
हिसार से बीजेपी के सांसद ब्रिजेंद्र सिंह ने ट्वीटकर अनुराग को इस सफलता के लिए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।