Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC NDA NA and CDS 2 Registration process started at upscgovin know how to fill form

UPSC NDA, NA 2 और CDS 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, भरी जाएंगी 863 रिक्तियां, देखें फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक

UPSC ने NDA- NA 2 और CDS 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। आइए जानते हैं कैसे भरना होगा और क्या चयन

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 May 2024 10:52 PM
share Share

UPSC NA- NDA, CDS 2 Registration 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा 2 (NA), और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बता दें, रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी दिन 4 जून है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह आखिरी तारीख से पहले फॉर्म भर लें।

बता दें, यह भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 863 रिक्तियों को भरा जाना है। जिनमें से 459 रिक्तियां संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2 के लिए हैं और 404 रिक्तियां राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी के लिए हैं।  

जानें- आवेदन फीस के बारे में

एनडीए के लिए आवेदन फीस 100 रुपये, सीडीएस के लिए 200 रुपये और महिला/एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों लिए कोई आवेदन नहीं है।

चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के इंटेलिजेंस एंडपर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही एसएसबी  इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

UPSC Recruitment 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए भरें फॉर्म

स्टेप 1-  सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर "Notification" लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3-  यह आपको एक पेज जाना होगा, जहां ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है।

स्टेप 4-  इस लिंक पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।

स्टेप 5-  अब आपको एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।  

स्टेप 6- अब इसे भरना शुरू कर दीजिए।

स्टेप 7- आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरने के बाद सही साइज में डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर अपलोड करें।

स्टेप 8- अब एप्लीकेशन फीस को सबमिट करें।

स्टेप 9- अब आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें