Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC NDA NA 2022 registration : Last date to apply January 11 2022 check notification here govt jobs sarkari naukri

UPSC NDA NA 2022 Registration : एनडीए में 400 वैकेंसी के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि

UPSC NDA NA 2022 Registration : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के द्वारा जारी किए गए एनडीए एनए परीक्षा-I 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार इस वर्ष आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और एनए (नेवल एकेडमी) में कुल 400...

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 11 Jan 2022 10:00 AM
share Share
Follow Us on

UPSC NDA NA 2022 Registration : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के द्वारा जारी किए गए एनडीए एनए परीक्षा-I 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार इस वर्ष आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और एनए (नेवल एकेडमी) में कुल 400 वैकेंसी निकाली गई हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस समय चल रही है। इच्छुक युवा upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2022 है। एनडीए एनए परीक्षा-I 2022 का आयोजन 10 अप्रैल 2022 को होगा।

वैकेंसी डिटेल्स
आर्मी - 208 (महिलाओं के लिए 10 पद समेत)
नेवी - 42 (महिलाओं के लिए 3 पद समेत)
एयर फोर्स - 120 (महिलाओं के लिए 6 पद समेत)
एनए - 30 (सिर्फ पुरुषों के लिए)

UPSC CDS 2022 Registration : इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में 341 वैकेंसी, आज है अंतिम तिथि

शैक्षणिक योग्यता 
थल सेना 
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए।

नौसेना व वायु सेना
योग्यता (नौसेना और वायु सेना के लिए) : फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से बाहरवीं कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो।   

ऐसे अभ्यर्थी जो अभी बारहवीं कक्षा में हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन योग्य हैं।  ऐसे अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के समय पास होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। 

आयु संबंधी योग्यता
ऐसे अविवाहित पुरुष और महिलाएं जिनका जन्म 2 जुलाई 2003 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद न हुआ हो।

चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट से होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही एसएसबी के टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।   

आवेदन शुल्क 
महिलाओं, एससी, एसटी वर्ग को छोड़कर अन्य वर्गों के लिए - 100 रुपये। 
इस शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी शाखा में नगद या नेट बैंकिंग/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। 
महिलाओं, एससी, एसटी वर्ग के लिए कोई फीस नहीं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें