UPSC NDA, NA-2 Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए, एनए-2 परीक्षा के नतीजे upsc.gov.in पर जारी, यहां देखिए
यूपीएससी एनडीए, एनए-2 परीक्षा 2023 के परिणाम आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित किए जा चुके हैं। यूपीएससी की इस परीक्षा में 699 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यूपीएससी एनडीए परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र य
UPSC NDA, NA-2 ExamR 2023 esult: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी परीक्षा (UPSC NDA, NA-2 Exam 2023) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपीएससी की इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है। यूपीएससी एनडीए, एनए-2 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक पर भी चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी एनडीए रिजल्ट सूची के अनुसार अनमोल ने इस परीक्षा में टॉप किया है। वहीं विनीत और मौपिया पेरा ने दूसरी और तीसरी पोजिशन हासिल की है।
लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सेना की नेशनल डिफेंस एकेडमी के 152वें कोर्स के लिए 699 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। वायुसेना और नौसेना के लिए 114 वां इंडियन नवल एकेडमी कोर्स (INAC) को मिलाकर कुल 699 अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है।
यूपीएससी एनडीए, एनए-2 में सफल अभ्यर्थियों के कोर्स से जुड़ी सूचनाएं रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in और careerindianairforce.cdac.in पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि समय-समय पर इन वेबसाइटों को देखते रहें।
यूपीएससी एनडीए, एनए-2 में चयनित अभ्यर्थियों की सूची यूपीएससी और सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) की ओर आयोजित किए गए साक्षात्कार के आधार तैयार की गई है।
इस लिस्ट में सफल अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने में मेडिकल टेस्ट के रिजल्ट का स्कोर नहीं जोड़ा गया है।
यूपीएससी एनडीए, एनए-2 रिजल्ट 2023 में टॉप-20 रैंक होल्डर्स के नाम इस प्रकार हैं:
1-अनमोल
2-विनीत
3-मउपिया पायरा
4-पटना सुमंत
5-रोहित प्रकाश
6-प्रभात पांडे
7-सहजप्रीत सिंह
8-माधवेन्द्रसिंह कवीन्द्रसिंह जैद
9-अरुण प्रताप सिंह
10-सुनंद कुमार
11-नवजोत सिंह गिल
12-कुणाल
13-पार्थ सहरावत
14-साहस संदीप राऊत
15-हर्षित कश्यप
16-अनुजा तिवारी
17-हसीन ज़मान
18-आदित्य
19-सर्वेश बरनवाल
2- आदित्य राज
आयोग ने कहा है कि चयन सूची में सभी अभ्यर्थियों की संस्तुति अनंतिम रूप से की गई है। अभ्यर्थियों का सेलेक्शन उनके द्वारा जमा कराए जाने वाले प्रमाणपत्र व सपोर्टिंग दस्तावेज, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता आदि पर निर्भर करेगा। यूपीएससी एनडीए रिजल्ट से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए यूपीएससी के गेट सी के पास बने फैसिलिटेशन सेंटर पर दिए गए नंबरों 011-23385271/011-23381125/011 पर ऑफिस आवर्स में कॉल कर सकते हैं।
वहीं एसएससी इंटरव्यू से जुड़े मामलों के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 011-26175473 पर कॉल कर सकते हैं या सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें या 011-23010097 पर कॉल करें और officer-navy@nic.in पर संपर्क करें। नेवी में फर्स्ट च्वॉइस के लिए फोन नंबर- 011-23010231 और एक्टेंशन नंबर-7645/7646/7610 पर कॉल करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।